Petrol Diesel Price September 15, 2022: यहां दिल्ली से करीब 13 रुपये सस्ता है पेट्रोल, जानें अपने शहर के दाम 

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Sep 15, 2022, 09:14 AM IST

Petrol Diesel Price Latest Update: देश के चारों महानगरों में पेट्रोल और डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है, आज भी वो ही दाम चुकाने होंगे.

डीएनए हिंदी: पेट्रोल और डीजल के दाम (Petrol Diesel Price Today) ऑयल मार्केटिंग कंपनियों की ओर से जारी कर दिए गए हैं. देश के सभी राज्यों में फ्यूल के दाम (Fuel Price) में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है. वैसे देश में एक राज्य ऐसा भी जहां पर पेट्रोल के दाम (Petrol Price in Delhi) देश की राजधानी दिल्ली के मुकाबले करीब 13 रुपये प्रति लीटर सस्ता मिल रहा है. इस राज्य का नाम है गोवा. जहां पर पेट्रोल के दाम 84 रुपये प्रति लीटर है. वहीं यहां पर डीजल 79.74 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है. अगर बात क्रूड ऑयल की करें तो इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड ऑयल के दाम 94 डॉलर प्रति बैरल पर मिल रहा है. जानकारों की मानें तो आने वाले दिनों में पेट्रोल और डीजल के दाम में किसी तरह के बदलाव की कोई उम्मीद नहीं नजर नहीं आ रही है. 

Petrol Diesel Price में कोई बदलाव नहीं 
पेट्रोल और डीजल की कीमत 5 सितंबर 2022 को फिर से स्थिर रखी गई है. कीमत में आखिरी बार बदलाव 21 मई 2022 को देखने को मिला था, जब वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क में 8 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 6 रुपये प्रति लीटर की कटौती की घोषणा की थी. दिल्ली में पेट्रोल की कीमत आज 96.72 रुपये प्रति लीटर है, जो उत्पाद शुल्क में कटौती से पहले 105.41 रुपये प्रति लीटर था, जबकि डीजल की कीमत 96.67 रुपये के मुकाबले 89.62 रुपये प्रति लीटर है. मुंबई में एक लीटर पेट्रोल की कीमत आज 106.31 रुपये है, जो पहले 111.35 रुपये था, जबकि डीजल 94.27 रुपये पर बिकता है, जो पहले 97.28 रुपये प्रति लीटर था.

स्थानीय कर, मूल्य वर्धित कर (वैट), माल ढुलाई शुल्क आदि जैसे कई कारकों के आधार पर प्रत्येक राज्य में पेट्रोल और डीजल की कीमतें भिन्न होती हैं. केंद्र सरकार के उत्पाद शुल्क में कटौती के बाद से, केवल दो राज्यों ने ऑटो ईंधन पर वैट दरों को कम किया है. महाराष्ट्र सरकार ने जुलाई में पेट्रोल पर मूल्य वर्धित कर (वैट) में 5 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 3 रुपये प्रति लीटर की कटौती की घोषणा की थी. 24 अगस्त को वैट बढ़ाने पर मेघालय ईंधन दरों में संशोधन करने वाला अंतिम था, जिसके कारण शिलांग में पेट्रोल की कीमत अब 96.83 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत अब 84.72 रुपये प्रति लीटर हो गई है.

Pm Kisan Yojana: अपने आवेदन का स्टेटस जानने के लिए इस नंबर पर करें सपर्क

देश के प्रमुख शहरों में Petrol Diesel Price Today 

क्रूड ऑयल के दाम 
इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड ऑयल की कीमत सपाट देखने को मिल रही है. पहले बात अमेरिकी ऑयल डब्ल्यूटीआई की करें तो 0.12 फीसदी की मामूली तेजी के साथ 88.59 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं दूसरी ओर ब्रेंट क्रूड ऑयल 94 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार करता हुआ दिखाई दे रहा है. एक्सपर्ट के अनुसार आने वाले दिनों में क्रूड ऑयल की कीमत में उतार-चढ़ाव का दौर देखने को मिल सकता है.

 

petrol diesel price today petrol diesel price petrol price today diesel price today