डीएनए हिंदीः चार महीने से ज्यादा हो चुके हैं, लेकिन ऑयल मार्केटिंग कंपनियों की ओर से पेट्रोल और डीजल की कीमत (Petrol Diesel Price Today) में कोई बदलाव नहीं किया है. देश के चारों महानगरों में बुधवार यानी 21 सितंबर को वो ही दाम चुकाने होंगे जो अभी तक चुकाते आ रहे हैं. वहीं दूसरी ओर कच्चे तेल के दाम (Crude Oil Price) में गिरावट देखने को मिल रही है. मार्च के हाई से कच्चा तेल 30 फीसदी से ज्यादा सस्ता हो चुका है. उसके बाद भी ऑयल कंपनियों ने कीमतों में कोई कमी नहीं की है. यहां तक की रूसी ऑयल खरीदने से देश को 35 हजार करोड़ से ज्यादा का फायदा भी हो चुका है. आइए आपको भी बताते हैं कि पेट्रोल और डीजल के दाम कितने चुकाने होंगे.
30 फीसदी सस्ता हो चुका है कच्चा तेल
इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल की कीमत में गिरावट देखने को मिल रही है. आंकड़ों के अनुसार ब्रेंट क्रूड ऑयल की कीमत में आज 0.38 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है, जिसके बाद दाम 90.28 डॉलर प्रति ओंस पर आ गए हैं. मार्च के बाद से ब्रेंट क्रूड ऑयल के दाम 30 फीसदी से ज्यादा सस्ता हो चुका है. वहीं दूसरी ओर अमेरिकी ऑयल डब्ल्यूटीआई 0.36 फीसदी की गिरावट के साथ 83.64 डॉलर प्रति ओंस पर कारोबार कर रहा है.
Petrol Diesel Price September 20, 2022: क्रूड ऑयल की कीमत में उतार चढ़ाव जारी, जानें पेट्रोल और डीजल के फ्रेश दाम
देश के प्रमुख शहरों में पेट्रोल और डीजल के दाम
मुंबई: पेट्रोल की कीमत: 106.31 रुपये प्रति लीटर, डीजल की कीमत: 94.27 प्रति लीटर
दिल्ली: पेट्रोल की कीमत: 96.72 रुपये प्रति लीटर, डीजल की कीमत: 89.62 रुपये प्रति लीटर
चेन्नई: पेट्रोल की कीमत: 102.63 रुपये प्रति लीटर, डीजल की कीमत: 94.24 रुपये प्रति लीटर
कोलकाता: पेट्रोल की कीमत: 106.03 रुपये प्रति लीटर, डीजल की कीमत: 92.76 रुपये प्रति लीटर
बेंगलुरु: पेट्रोल की कीमत: 101.94 रुपये प्रति लीटर, डीजल की कीमत: 87.89 रुपये प्रति लीटर
लखनऊ: पेट्रोल की कीमत: 96.57 रुपये प्रति लीटर, डीजल की कीमत: 89.76 रुपये प्रति लीटर
नोएडा: पेट्रोल की कीमत: 96.79 रुपये प्रति लीटर, डीजल की कीमत: 89.96 रुपये प्रति लीटर
गुरुग्राम: पेट्रोल की कीमत: 97.18 रुपये प्रति लीटर, डीजल की कीमत: 90.05 रुपये प्रति लीटर
चंडीगढ: पेट्रोल की कीमत: 96.20 रुपये प्रति लीटर, डीजल की कीमत: 84.26 रुपये प्रति लीटर
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.