डीएनए हिंदी: पंजाब में पेट्रोल (Petrol Price) और डीजल की कीमतों (Diesel Price) में शुक्रवार को बढ़ोतरी हुई. राज्य सरकार ने राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में पेट्रोल और डीजल पर 90 पैसे प्रति लीटर का उपकर लगाने का फैसला कियाहै.
यह पूछे जाने पर कि क्या पेट्रोल और डीजल पर कोई सेस लगाया गया है, आवास और शहरी विकास मंत्री अमन अरोड़ा ने कहा, 'सेस लगाया गया है.' यह बात उन्होंने कैबिनेट बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में कही.
अरोड़ा ने कहा, "क्योंकि लंबे समय से जरूरत महसूस की जा रही थी.. और मुझे लगता है कि पंजाब को आज रेवेन्यू जनरेशन की जरूरत है." यह पूछे जाने पर कि कितना उपकर लगाया गया है, अरोड़ा ने कहा कि पेट्रोल और डीजल पर यह 90 पैसे प्रति लीटर होगा.
इससे पहले दिन में मुख्यमंत्री भगवंत मान (Chief Minister Bhagwant Mann) की अध्यक्षता में चंडीगढ़ (Chandigarh) में राज्य मंत्रिमंडल की बैठक हुई थी.
इन शहरों में पेट्रोल-डीजल का रेट है ये:
खुदरा पेट्रोल और डीजल की कीमतें एक राज्य से दूसरे राज्य और माल ढुलाई शुल्क, स्थानीय कर और मूल्य वर्धित कर (VAT) जैसे विभिन्न कारकों के आधार पर भिन्न होती हैं.
नई दिल्ली में पेट्रोल और डीजल की खुदरा कीमत क्रमश: 96.72 रुपये और 89.62 रुपये प्रति लीटर है.
मुंबई में पेट्रोल और डीजल की मौजूदा कीमत क्रमश: 106.31 रुपये और 94.27 रुपये प्रति लीटर है.
चेन्नई में लोगों को पेट्रोल और डीजल के लिए क्रमश: 102.63 रुपये और 94.24 रुपये प्रति लीटर का भुगतान करना पड़ रहा है.
कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 106.03 रुपये और डीजल की 92.76 रुपये लीटर है.
नोएडा में डीजल की कीमत 89.96 रुपये और पेट्रोल की कीमत 96.79 रुपये है.
अपने शहर में पेट्रोल और डीजल की कीमतों की जांच कैसे करें?
कस्टमर SMS भेजकर आसानी से अपने संबंधित शहरों में ईंधन दरों की जांच कर सकते हैं. इंडियन ऑयल के ग्राहक अपने फोन पर RSP टाइप कर सकते हैं और 9224992249 पर एसएमएस भेज सकते हैं, जबकि हिंदुस्तान पेट्रोलियम के ग्राहकों को HPPRICE टाइप कर 9222201122 पर एसएमएस भेजना होगा. भारत पेट्रोलियम के ग्राहकों को RSP टाइप कर 9223112222 पर एसएमएस करना होगा.
यह भी पढ़ें:
Atal Pension Yojana: भविष्य की चिंता होगी दूर, हर महीने दें सिर्फ 214 रुपये, ठीक समय पर मिलेगा इतना पैसा
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.