PM Kisan 15th Installment: इस दिन आएगी पीएम किसान योजना की 15वीं किस्त, ऐसे करें अप्लाई

Written By मनीष कुमार | Updated: Aug 08, 2023, 03:41 PM IST

PM Kisan 15th Installment: इस दिन किसानों के अकाउंट में आएगा पीएम किसान योजना की 15वीं किस्त का पैसा. जानिए कैसे करें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन.

डीएनए हिंदी: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (pm kisan samman nidhi yoja) के तहत किसानों की आर्थिक रूप ये मदद की जाती है. मोदी सरकार की शुरू की गई इस योजना (PM Kisan 15th Installment) के तहत अब तक किसानों को 14 किस्तों में बांटा गया है. आपको बता दें कि मोदी सरकार हर साल 6,000 रुपये गरीब किसानों के अकाउंट में ट्रांसफर करती है और अब तक 8.5 करोड़ से ज्यादा किसान इस योजना का लाभ उठा चुके हैं. इस योजना की अंतिम किस्त 27 जुलाई को किसानों के अकाउंट में भेजी गई थी. अब पीएम किसान योजना की 15वीं किस्त को लेकर किसानों से एप्लीकेशन मंगाए गए हैं. पीएम किसान योजना की 15वीं किस्त का पैसा किसानों को कब मिलेगा और इस योजना के लिए कैसे अप्लाई करना है आइए जानते हैं.

नवंबर में आ सकती है 15वीं किस्त
ताजा जानकारी के मुताबिक पीएम किसान योजना की 15वीं किस्त का पैसा इसी साल नवंबर में किसानों के बैंक अकाउंट में क्रेडिट हो सकता है. 27 नवंबर 2023 को पीएम किसान योजना की 15वीं किस्त का पैसा आने की पूरी उम्मीद है लेकिन ये पैसा सिर्फ उन्हीं किसानों को मिलेगा जिन्होंने पीएम किसान योजना के लिए खुदको रजिस्टर किया है. इसके अलावा पीएम किसान योजना की 15वीं किस्त के लिए आवेदन भी किया है.

ये भी पढ़ें: जोमैटो हर ऑर्डर पर चार्ज कर रहा है 2 रुपये, जानिए क्या है इसकी वजह

पीएम किसान योजना के लिए ऐसे करें आवेदन
पीएम किसान योजना की 15वीं किस पाने के लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा. आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके खुद को आसानी से रजिस्टर कर सकते हैं:

1.पीएम किसान की ऑफिशल वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं.

2. इसके बाद Farmer Corner पर क्लिक करें.
3. अब New Farmer रजिस्ट्रेशन के ऑप्शन को चुनें.
3. Rural Farmer Registration लिया Urban Farmer Registration दोनों में से कोई एक ऑप्शन चुनें.
4. इसके बाद अपना आधार नंबर, मोबाइल नंबर डालें और स्टेट चुनें.
5. अब मोबाइल पर मिलें ओटीपी नंबर डालें और आगे बढ़ें.
6. अब मोर डिटेल्स पर एंटर करें. अपने स्टेट को सेलेक्ट करें और डिस्ट्रिक्ट, बैंक, आधार कार्ड की जानकारी को भरें.
7. इसके बाद आधार ऑथेंटिकेशन के लिए सबमिट बटन पर क्लिक करें
8. अब अपनी खेती और जमीन से जुड़े दस्तावेजों को अपलोड करें.
9. सारी जानकारी को भरने और डॉक्यूमेंट को अपलोड करने के बाद में सेव बटन पर क्लिक करें.
10. इसके बाद आपको एप्लीकेशन कन्फर्मेशन का मैसेज आपकी स्क्रीन पर दिखाई देने लगेगा और लीजिए हो गया आपका रजिस्ट्रेशन.

ये भी पढ़ें: LIC Jeevan Labh: इस स्कीम में रोजाना करें 252 रुपये, मेच्योरिटी पर मिलेगा 54 लाख रुपये

इन्हें नहीं मिलेगा पीएम किसान योजना का लाभ
पीएम किसान का पैसा केवल उन्हीं लोगों को मिलेगा जिन्होंने समय से अपनी ई-केवाईसी (e-kyc) करा ली है. जिनकी ई-केवाईसी पूरी नहीं हुई उनका पैसा रुक सकता है. इसके अलावा अगर कोई किसान किसी दूसरे किसान से पट्टे या किराए पर जमीन लेकर खेती करता है तो वह भी इस योजना का लाभ नहीं उठा पाएगा.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.