डीएनए हिंदी: आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रोजगार मेले में 51,000 युवाओं को सरकारी नौकरी का नियुक्ति पत्र देंगे. इस कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 10:30 बजे होगी जहां पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए लोगों को नियुक्ति पत्र बांटेगे. आपको बता दें कि देशभर के 45 अलग-अलग शहरों में यह जॉब फेयर लगेगा. पीएमओ ने एक बयान में कहा, 51 हजार लोगों को विभिन्न विभागों में नौकरियों के लिए नियुक्ति पत्र मिलेंगे. गृह मंत्रालय इस रोजगार मेला कार्यक्रम के तहत विभिन्न सशस्त्र पुलिस बलों के लिए नियुक्तियां कर रहा है, जिनमें केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF), सीमा सुरक्षा बल (BSF), सशस्त्र सीमा बल (SSB), असम राइफल्स, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल ( CISF), भारत तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP), नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB), और दिल्ली पुलिस आदि विभाग शामिल हैं.
इस समय दिए जाएंगे नियुक्ति पत्र
आज यानी 28 अगस्त 2023 को सुबह 10:30 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से 51,000 से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र देंगे. पीएमओ ने कहा है कि पीएम इस रोजगार मेले में युवाओं से भी बात करेंगे. विभिन्न विभागों में ये भर्तियां होंगी.
ये भी पढ़ें: Cibil के अलावा ये 3 कंपनी भी देती हैं क्रेडिट स्कोर, जानें जनता पर कैसे पड़ता है फर्क
सुरक्षा व्यवस्था होगी अधिक मजबूत
PMO के मुताबिक, इस नियुक्ति से देश की सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने में मदद मिलेगी. इस नियुक्ति के तहत दिल्ली पुलिस को अधिक सशक्त किया जाएगा. इसके साथ ही यह आतंकवाद से लड़ने, उग्रवाद से निपटने, वामपंथी उग्रवाद का मुकाबला करने और देश की सीमाओं को सुरक्षित करने में सहायता करेगा.
ये भी पढ़ें: रेलवे ट्रेन टिकट में देता है 75% तक का डिस्काउंट, ऐसे उठाएं इस सुविधा का लाभ
खुद को तैयार करने का अवसर
PMO के अनुसार इस रोजगार मेला युवाओं को देश के विकास में भाग लेने का अवसर देकर उन्हें सशक्त बनाने की दिशा में एक विशेष कदम है. इसके अतिरिक्त, नव नियुक्तों को आईजीओटी कर्मयोगी पोर्टल के एक अनुभाग कर्मयोगी के माध्यम से खुद को ऑनलाइन शिक्षित करने का अवसर मिलेगा. यहां किसी भी डिवाइस को सीखने के लिए 673 ई-लर्निंग पाठ्यक्रम मौजूद हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.