PM Svanidhi Yojana: गरीबों के लिए वरदान है ये योजना, बिना गारंटी के मिलता है लोन, ऐसे शुरू करें बिजनेस

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Jan 29, 2023, 03:14 PM IST

PM Svanidhi Scheme: स्ट्रीट वेंडर्स के लिए बेहद खास है केंद्र सरकार की ये योजना.

PM Svanidhi Yojana: पीएम स्वनिधि योजना के तहत गरीब तबके को कारोबार शुरू करने लिए लोन मिलाता है.

डीएनए हिंदी: केंद्र सरकार की पीएम स्वनिधि योजना (PM Svanidhi Yojana) गरीब तबके के लिए किसी वरदान से कम नहीं है. केंद्र सरकार गरीब तबके के कारोबारियों के लिए एक स्कीम चला रही है. इस स्कीम के तहत उद्यमियों को बिना किसी गारंटी के लोन मिलता है. यह स्कीम रेहड़ी-पटरी वालों के लिए मददगार है. इसका नाम पीएम स्वनिधि योजना (PM Svanidhi Yojana) इसलिए ही रखा गया है.

स्ट्रीट वेंडर्स के लिए यह स्कीम फंड देती है. पीएम स्वनिधि योजना (PM Svanidhi Yojana) के तहत सरकार रेहड़ी-पटरी वालों को फिर से अपना काम शुरू करने के लिए कर्ज देती है. स्ट्रीट वेंडर्स इस योजना की मदद से अपनी छोटी योजना शुरू कर सकते हैं.

सब्जी और फल विक्रेता, टी स्टॉल और छोटे उद्यमों की शुरुआत करने जा रहे लोग इस योजना का लाभ ले सकते हैं. इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको किसी तरह की गारंटी की जरूरत नहीं पड़ती है. आधार कार्ड, पैन कार्ड और कुछ मामूली दस्तावेजों के साथ इस स्कीम का लाभ ले सकते हैं. 

PM Kisan Yojana Installment: 13वीं किस्त पाने के लिए समय रहते पूरी कर लें ये शर्तें, तभी आएगा खाते में पैसा

क्या है लोन की रकम? 

केंद्र सरकार पीएम स्वनिधि योजना के तहत 50,000 रुपये तक का लोन मुहैया कराती है. पहले इस स्कीम के तहत 10,000 रुपये का लोन मिलेगा. अगर सही समय से लोन लेने वाला शख्स कर्ज चुका देता है तो फिर उसे दोगुनी राशि जारी की जाती है. लाभार्थी इस स्कीम के तहत 20 हजार रुपये का लोन ले सकता है. ऐसे ही तीसरी बार में वो 50 हजार रुपये के लोन के लिए योग्य हो जाएगा.

 SBI में है अकाउंट तो हो जाएं सावधान, कट रहे हैं 147 रुपए, जानें क्यों हो रहा ऐसा

क्या है स्कीम की खासियत?

केंद्र सरकार की इस स्कीम पर लोन सब्सिडी भी देती है. स्ट्रीट वेंडर्स के लिए कैश-बैक समेत डिजिटल पेमेंट को प्रोत्साहित करने के लिए सरकार ने इस स्कीम का बजट भी बढ़ा दिया था. इस लोन को एक साल में चुकाया जा सकता है. हर महीन में किश्त पर लोन की राशि चुकाई जा सकती है. किसी भी सरकारी बैंक में आवेदन किया जा सकता है. आधार कार्ड इस लोन के लिए अनिवार्य है. www.pmsvanidhi.mohua.gov.in पर जाकर इस योजना के बारे में अधिक जानकारी हासिल की जा सकती है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

PM Svanidhi Scheme Street Workers central government Yogi Government Ministry of Finance RBI personal finance News