अब नोटों पर बापू के साथ दिखेंगे टैगोर और कलाम, RBI कर रहा है बड़ी तैयारी

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Jun 06, 2022, 09:24 AM IST

नोटों पर तस्वीर बदलने की तैयारी

न्यू इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक वित्त मंत्रालय और भारतीय रिजर्व बैंक नोटों की एक नई श्रृखंला लाने की योजना बना रहा है.

डीएनए हिंदी: अब तक तो आपने भारतीय नोट पर सिर्फ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की ही तस्वीर देखी होगी.आने वाले समय में आपके इन नोटों पर कुछ और तस्वीरें भी नजर आ सकती हैं. अब गुरुदेव के नाम से प्रसिद्ध रवींद्र नाथ टैगोर और मिसाइल मैन कहे जाने वाले भारत के पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम की फोटो भी भारतीय करंसी पर नजर आ सकती है. रिजर्व बैंक भारतीय करंसी पर इन दोनों महापुरुषों की तस्वीर छापने की योजना बना रहा है. 

RBI कर सकता है बदलाव
न्यू इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक वित्त मंत्रालय और भारतीय रिजर्व बैंक नोटों की एक नई श्रृखंला लाने की योजना बना रहा है. इसमें रवींद्र नाथ टैगोर और पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम की वाटरमार्क तस्वीर देखने को मिल सकती है. इसके डिजाइंस को लेकर काम भी शुरू हो गया है. इस पर फैसला उच्च स्तरीय बैठक में लिया जाएगा.

यह भी पढ़ेंः Ground Breaking Ceremony 3.0: पीएम मोदी करेंगे 80 हजार करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास, जानें पूरा शेड्यूल

पहली बार होगा ऐसा बदलाव
ऐसा पहली बार है जब भारतीय रिजर्व बैंक नोटों पर महात्मा गांधी के साथ अन्य लोगों की तस्वीर इस्तेमाल करने के बारे में विचार कर रहा है. हमेशा से ही भारतीय करेंसी पर महात्मा गांधी की तस्वीर छपती रही है. 

यह भी पढ़ेंः  PM Insurance के प्रीमियम में 7 सालों बाद आया बदलाव, 1 जून से होगा लागू

क्यों हो रहा है बदलाव
करंसी नोटों पर कई अंकों के वाटरमार्क को शामिल करने की संभावनाओं का पता लगाने के लिए यह कदम उठाया जा रहा है. दुनिया में कई ऐसे देश हैं जहां नोटों पर अलग-अलग तरह की तस्वीरों का इस्तेमाल होता है. उदाहरण के लिए अमेरिकी डॉलर के विभिन्न मूल्यों वाले नोट में जॉर्ज वाशिंगटन, बेंजामिन फ्रैंकलिन, थॉमस जेफरसन, एंड्रयू जैक्सन और अब्राहम लिंकन समेत 19वीं सदी के राष्ट्रपतियों की फोटो है.

यह भी पढ़ेंः Sharad Pawar बढ़ाएंगे उद्धव ठाकरे की टेंशन? धनंजय मुंडे बोले- अगला सीएम NCP का होगा

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.