Akasa Air: राकेश झुनझुनवाला की एयरलाइंस कंपनी उड़ान भरने के लिए तैयार

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Jul 07, 2022, 08:49 PM IST

आकासा एयरलाइंस राकेश झुनझुनवाला की कंपनी

Rakesh Jhunjhunwala Flights: राकेश झुनझुनवाला अब शेयर मार्केट और पोर्टफोलियो के साथ एक नए बिजनेस में भी उतर चुके हैं. झुनझुनवाला की आकासा एयरलाइंस को कर्मशियल फ्लाइट्स के परिचालन के लिए डीजीसीए से सभी जरूरी अनुमति मिल गई है.

डीएनए हिंदी: भारत में बिग बुल के नाम से मशहूर राकेश झुनझुनवाला ने अब एक नए क्षेत्र में शुरुआत की है. झुनझुनवाला के  आकासा एयर (Akasa Air) को नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) से हवाई परिचालक प्रमाणपत्र (AOC) दे दिया है. एयरलाइंस की दुनिया में भी अब शेयर मार्केट के दिग्गज उतर चुके हैं. कंपनी की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि सभी जरूरी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं. इस महीने से ही कंपनी की ओर से कमर्शियल उड़ानें शुरू हो जाएगी. 

Akasa Air के विमान इस महीने से ही भरेंगे उड़ान
 कंपनी की तरफ से आधिकारिक बयान जारी किया गया है. बयान के अनुसार, कएयरलाइन की वाणिज्यिक उड़ानें इसी महीने शुरू हो जाएंगी और हम एविएशन क्षेत्र की चुनौतियों का सामना करने के लिए उत्सुक हैं. एयरलाइन की परिचालन की तैयारियों के जुड़ी सभी नियामकीय और अनुपालन जरूरतों को पूरा करने के बाद आकासा एयर को एओसी मिला है. 

आकासा एयर के संस्थापक-मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) विनय दुबे ने कहा, ‘एओसी प्रक्रिया के दौरान डीजीसीए से मिले रचनात्मक निर्देशन और समर्थन के लिए हम आभारी हैं. हमारा इरादा जुलाई के अंत तक अपनी वाणिज्यिक उड़ानें शुरू करने का है.'

यह भी पढे़ं: Railway Recruitment 2022: 10वीं पास के लिए सरकारी नौकरी का मौका, मिलेगी इतनी सैलरी 

बढ़ेगी दूसरी कंपनियों की टेंशन? 
अकासा एयर के बाजार में उतरने के बाद दूसरी कंपनियों की मुश्किल बढ़ सकती है. कंपनी का कहना है कि हमारा उद्देश्य बजट विमान सेवाएं देने का है और इसके लिए हम पूरी तैयारी के साथ उतर रहे हैं. ऐसे में बजट एयरलाइंस के बीच प्रतियोगिता बढ़ना तय है. 

हालांकि, इस वक्त देश में कई घरेलू एयरलाइंस मौजूद है और ऐसे में यह भी देखना होगा कि आकासा एयर खुद को उनके बीच कैसे स्थापित करती है. किस तरह से अपनी पहुंच ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों तक बनाने में कामयाब होती है. 

यह भी पढ़ें: Kisan Vikas Patra: निवेशकों को होगा अच्छा मुनाफा, अब मिलेगा इतना ब्याज

शुरुआत में मेट्रो सिटी से टियर-2 और टियर-3 सिटी के लिए होगी उड़ान 
आकासा एयर ने पिछले नवंबर में बोइंग 72 बोइंग 737 मैक्स विमानों का ऑर्डर दिया था. शुरुआत में कंपनी 2 विमानों के साथ ही परिचालन करेगी और ये उड़ानें मेट्रो शहरों से टियर-2 एवं टियर-3 शहरों के लिए होंगी. कंपनी ने बोइंग 72 बोइंग 737 मैक्स विमानों का आर्डर किया है. कुल 72 विमानों में से 18 विमान 2023 तक डिलीवर होने हैं और बाकी के 54 विमान अगले 4 सालों में आएंगे. 

कंपनी की योजना है कि शुरुआत में 2 ही विमानों के साथ शुरुआत किया जाए और हर महीने बेड़े में नए विमानों को शामिल किया जाता रहे. फिलहाल इतना जरूर है कि एक नई एयरलाइंस के मार्केट में आने के बाद से उम्मीद की जा रही है कि ग्राहकों के पास विकल्प बढ़ेंगे. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.