टाटा ग्रुप की इस कंपनी की वजह से राकेश झुनझुनवाला को हुआ 560 करोड़ रुपये का नुकसान 

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Jun 17, 2022, 07:07 PM IST

राकेश झुनझुनवाला और उनकी पत्नी की टाइटन में अच्छी हिस्सेदारी है. आज इस कंपनी के शेयरों में 7 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली है.

डीएनए हिंदी: भारतीय शेयर बाजार के बिग बुल कहे जाने वाले राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) को टाटा ग्रुप (Tata Group) की एक कंपनी की वजह से 560 करोड़ रुपये का नुकसान हो गया. इंडियन वॉरेन बफे को यह नुकसान टाइटन (Titan) के शेयरों में गिरावट आने से हुआ है. राकेश झुनझुनवाला और उनकी पत्नी की टाइटन में अच्छी हिस्सेदारी है. जोकि ज्वेलरी सेक्टर में काम करती है. आज इस कंपनी के शेयरों में 7 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली है. जिसकी वजह से झुनझुनवाला को बड़ा नुकसान उठाना पड़ा है. 

टाइटन 6 फीसदी की गिरावट के साथ बंद 
बांबे स्टॉक एक्सचेंज पर टाइटन का शेयर 6 फीसदी यानी 124.80 रुपये की गिरावट के साथ 1,935.35 रुपये पर बंद हुआ. क्लोजिंग प्राइस पर टाइटन का मार्केट वैल्यूएशन 1,71,817.69 करोड़ रुपये रहा. पिछले दिन, उसी एक्सचेंज में टाइटन के शेयर 2,060.15 रुपये पर थे. शुक्रवार को कंपनी के शेयरों में 124.80 रुपये की गिरावट देखने को मिली है. यह लगातार तीसरा दिन है जब कंपनी के शेयरों में गिरावट देखने को मिली है.  

आर्थिक मंदी की आहट से दुनिया के टॉप 10 अमीरों की 27,10,36,47,74,250 रुपये खाक

करीब 560 करोड़ रुपये का हुआ नुकसान
टाइटन के शेयरधारिता पैटर्न के अनुसार, 31 मार्च, 2022 तक रेखा झुनझुनवाला के पास 95,40,575 इक्विटी शेयर या 1.07 फीसदी हैं. इस बीच, टाइटन में राकेश झुनझुनवाला की हिस्सेदारी 3,53,10,395 इक्विटी शेयर या 3.98 फीसदी है. कुल मिलाकर, झुनझुनवाला दंपति के पास 4,48,50,970 इक्विटी शेयर या 5.05 फीसदी हैं. टाइटन की भारी बिकवाली के कारण, झुनझुनवाला को एक ही दिन में कम से कम 559.74 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ (124.80 रुपये X 4,48,50,970 इक्विटी शेयर). ट्रेंडलाइन के आंकड़ों के अनुसार, टाइटन में झुनझुनवाला का संचयी पोर्टफोलियो 8,678.7 करोड़ रुपये का है. राकेश अपनी और पत्नी के पोर्टफोलियो का प्रबंधन करता है.

52 सप्ताह के निचले स्तर पर पहुंचा शेयर बाजार, रिलायंस और बजाज फिनसर्व में तेजी 

तीन महीनों में 28 फीसदी की आई गिरावट 
पिछले तीन महीनों में टाइटन के शेयरों में 28 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई है. जबकि 2022 में अब तक शेयरों में 23 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई है. हालांकि, एक साल में शेयरों में 13 फीसदी से ज्यादा का उछाल आया है. पिछले साल 17 जून को, बीएसई पर टाइटन के शेयर 1,708.1 रुपये पर थे.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए  हिंदी गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.