Ratan Tata की इस कंपनी ने Rakesh Jhunjhanwala को बनाया अमीर, कुछ ही घंटों में कमाए करीब 600 करोड़ रुपये 

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Jun 21, 2022, 02:20 PM IST

Titan Share Price में 6 फीसदी से ज्यादा तेजी देखने को मिली है। जिसकी वजह से Rakesh Jhunjhanwala को मोटा फायदा हुआ है।

डीएनए हिंदी: भारत के सबसे बड़े बिग बुल राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhanwala) ने आज टाटा ग्रुप (Tata Group) की एक कंपनी से कुछ घंटों में 600 करोड़ रुपये की कमाई कर डाली। वास्तव में रतन टाटा (Rata Tata) की टाइटन कंपनी में राकेश झुनझुनवाला की मोटी हिस्सेदारी है। आज टाइटन के शेयरों (Titan Share Price) में 6 फीसदी से ज्यादा तेजी देखने को मिली है। जिसकी वजह से झुनझुनवाला को मोटा फायदा हुआ है। वैसे आज शेयर बाजार में 1000 अंकों से ज्यादा की तेजी देखने को मिल रही है। जिसकी वजह से बाजार निवेशकों के चेहरे काफी खिले हुए हैं। आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर झुनझुनवाला किस तरह से मोटा फायदा हुआ है। 

टाइटन के शेयरों में जबरदस्त तेजी 
मंगलवार को टाइटन के शेयरों में मंगलवार को 6 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिल रही है। दोपहर 1 बजकर 45 मिनट में कंपनी का शेयर 6.13 फीसदी की तेजी यानी 120.25 रुपये के इजाफे के साथ 2082.60 रुपये पर कारोबार कर रहा है। जबकि कारोबारी सत्र के दौरान कंपनी का शेयर 2092.90 रुपये प्रति शेयर पर पहुंचा। इसका मतलब है कि कंपनी का शेयर कल मुकाबले 130.55 रुपये चढ़ा है। जानकारों की मानें तो आने वाले दिनों में कंपनी के शेयरों में और तेजी देखने को मिल सकती है। 

करीब 600 करोड़ रुपये का हुआ फायदा 
टाइटन के शेयरधारिता पैटर्न के अनुसार, 31 मार्च, 2022 तक रेखा झुनझुनवाला के पास 95,40,575 इक्विटी शेयर या 1.07 फीसदी हैं. इस बीच, टाइटन में राकेश झुनझुनवाला की हिस्सेदारी 3,53,10,395 इक्विटी शेयर या 3.98 फीसदी है. कुल मिलाकर, झुनझुनवाला दंपति के पास 4,48,50,970 इक्विटी शेयर या 5.05 फीसदी हैं. टाइटन के शेयरों जबरदस्त तेजी के बीच झुनझुनवाला को कुछ ही घंटों में करीब 600 करोड़ रुपये का फायदा हुआ है। कैलकुलेशन के अनुसार कल के मुकाबले 130.55 रुपये को कुल शेयर होल्डिंग यानी 4,48,50,970 इक्विटी शेयर से गुणा कर दें तो 585 करोड़ रुपये से ज्यादा फायदा बनेगा.  ट्रेंडलाइन के आंकड़ों के अनुसार, टाइटन में झुनझुनवाला का संचयी पोर्टफोलियो 8,678.7 करोड़ रुपये का है. राकेश अपनी और पत्नी के पोर्टफोलियो का प्रबंधन करता है.

टाटा ग्रुप की इस कंपनी की वजह से राकेश झुनझुनवाला को हुआ 560 करोड़ रुपये का नुकसान 

एक हजार अंक उछला बाजार 
वहीं शेयर बाजार मंगलवार को एक हजार से ज्यादा अंकों तक उछल गया। बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स दोपहर दो बजे 2 फीसदी से ज्यादा यानी 1077 अंक की तेजी के साथ 52,675.15 अंकों पर कारोबार कर रहा है। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 2.30 फीसदी यानी 353 अंकों की तेजी के साथ 15,703.35 अंकों पर कारोबार कर रहा है। 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए  हिंदी गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Rakesh Jhunjhunwala titan share Tata Group ratan tata