डीएनए हिंदी: आरबीआई ने रेपो दरों में 0.50 फीसदी का इजाफा (RBI Repo Rate Hike) कर दिया है. जिसके बाद आम लोगों की लोन ईएमआई (Loan EMI) में इजाफा हो जाएगा. अगर बात होम लोन ईएमआई (Home Loan EMI) की करें तो ऐसे लोगों की जेब ज्यादा ढीली होने वाली है. अगर किसी ने 75 लाख रुपए का होम लोन लिया है तो 10 साल, 15 साल और 20 साल के टेन्योर पर लोन ईएमआई में 2000 रुपए से ज्यादा का इजाफा देखने को मिल सकता है. हमने यहां पर आपको उदाहरण से समझाने का प्रयास किया है. जिसमें 75 लाख रुपयों को आधार माना है. साथ ही एसबीआई (SBI Home Loan) के न्यूनतम ब्याज दरों को लिया है. आइए आपको भी बताते हैं कि तीन डिफ्रेंट टेन्योर में सेम लोन पर ईएमआई में इजाफा कितना होगा.
20 साल के टेन्योर का होम लोन ईएमआई
लोन अमाउंट: 7500000
एसबीआई होम लोन ब्याज दर: 7.05 फीसदी
लोन ईएमआई: 58,373 रुपये
रेपो बढ़ने के बाद एसबीआई होम लोन ब्याज दर संभावित: 7.55 फीसदी
लोन ईएमआई संभावित: 60,649 रुपये
आम लोगों से जुड़े आरबीआई गवर्नर ने लिए यह अहम फैसले, पढ़ें यहां
15 साल के टेन्योर का होम लोन ईएमआई
लोन अमाउंट: 7500000
एसबीआई होम लोन ब्याज दर: 7.05 फीसदी
लोन ईएमआई: 67,622 रुपये
रेपो बढ़ने के बाद एसबीआई होम लोन ब्याज दर संभावित: 7.55 फीसदी
लोन ईएमआई संभावित: 69,739 रुपये
आरबीआई का बड़ा ऐलान, क्रेडिट कार्ड से भी कर सकेंगे यूपीआई ट्रांजेक्शन
10 साल के टेन्योर का होम लोन ईएमआई
लोन अमाउंट: 7500000
एसबीआई होम लोन ब्याज दर: 7.05 फीसदी
लोन ईएमआई: 87,275 रुपये
रेपो बढ़ने के बाद एसबीआई होम लोन ब्याज दर संभावित: 7.55 फीसदी
लोन ईएमआई संभावित: 89,222 रुपये
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.