डीएनए हिंदी: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने शुक्रवार को कहा कि उसने प्रीपेड पेमेंट इंस्ट्रूमेंट्स (PPIs) और नो योर कस्टमर (KYC) निर्देश से संबंधित कुछ प्रावधानों का पालन न करने पर Amazon Pay (India) प्राइवेट लिमिटेड पर 3.06 करोड़ रुपये से अधिक का जुर्माना लगा दिया है.
आरबीआई ने एक बयान में कहा, "यह पाया गया कि यूनिट KYC आवश्यकताओं पर आरबीआई द्वारा जारी निर्देशों का पालन नहीं कर रही थी." आरबीआई ने अमेजन पे (इंडिया) को एक नोटिस जारी कर कारण बताने की सलाह दी थी कि निर्देशों का पालन न करने पर जुर्माना क्यों न लगाया जाए.
यह कहा गया कि "यूनिट की प्रतिक्रिया पर विचार करने के बाद, RBI ने निष्कर्ष निकाला कि RBI के निर्देशों का पालन न करने के पूर्वोक्त आरोप की पुष्टि की गई और मौद्रिक जुर्माना लगाया गया है."
हालांकि, केंद्रीय बैंक ने कहा कि जुर्माना विनियामक अनुपालन में कमियों पर आधारित है और इसका उद्देश्य Amazon Pay (India) द्वारा अपने ग्राहकों के साथ किए गए किसी भी लेनदेन या समझौते की एग्रीमेंट पर उच्चारण करना नहीं है.
Amazon Pay ई-कॉमर्स दिग्गज Amazon की डिजिटल भुगतान शाखा है.
यह भी पढ़ें:
Gold Hallmark: गोल्ड ज्वैलरी के लिए बदल गए नियम, अगले महीने से अपनाने होंगे ये रूल, वरना...
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.