'Credit Score' से जुड़ी आपकी शिकायतों को सुलझाएगा RBI, जानें कैसे 

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Aug 05, 2022, 03:13 PM IST

आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास (RBI Governor Shaktikanta Das) ने कहा कि 'सीआईसी के भीतर शिकायत निपटान व्यवस्था को मजबूत करने को लेकर अब इन कंपनियों को आंतरिक ओम्बुड्समैन (Integrated Ombudsman) के दायरे में लाने का निर्णय किया गया है.

डीएनए हिंदी: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने व्यक्तियों और कंपनियों के कर्ज के बारे में सूचना देने वाली कंपनियों (CIC) में शिकायतों के समाधान की व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिये उन्हें इंटीग्रेटिड ओम्बुड्समैन (Integrated Ombudsman) के दायरे में लाने का फैसला किया है. रिजर्व बैंक-इंटीग्रेटिड ओम्बुड्समैन योजना (RBI-IOS) से ग्राहक शिकायत निपटान व्यवस्था बेहतर हुई है. आरबीआई ने विकासात्मक और नियामकीय नीतियों के तहत शुक्रवार को बयान में कहा कि आरबीआई-आईओएस के तहत शिकायत निपटान में लगने वाले समय में काफी कमी आई है. 

आईओएस में हो सीआईएस की शिकायत
द्विमासिक मौद्रिक नीति समीक्षा की जानकारी देते हुए आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि 'सीआईसी के भीतर शिकायत निपटान व्यवस्था को मजबूत करने को लेकर अब इन कंपनियों को आंतरिक ओम्बुड्समैन के दायरे में लाने का निर्णय किया गया है.'' रिजर्व बैंक एकीकृत ओम्बुड्समैन योजना (आरबी-आईओएस), 2021 के तहत फिलहाल शहरी सहकारी बैंकों समेत अनुसूचित वाणिज्यिक बैंक, गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियां (एनबीएफसी) और 50 करोड़ रुपये और उससे ऊपर के जमा वाले गैर-अनुसूचित प्राथमिक सहकारी बैंक आते हैं. 

RBI MPC: इन 15 प्वाइंट्स में समझें आरबीआई गवर्नर के  ऐलान 

आईओएस के दायरे में आएंगी सभी सीआईसी 
रिजर्व बैंक ने कहा कि आरबीआई-आईओएस को और अधिक व्यापक बनाने के लिये क्रेडिट सूचना कंपनियों (सीआईसी) को इसके दायरे में लाने का निर्णय लिया गया है. यह इन कंपनियों के ग्राहकों को उसके खिलाफ शिकायतों के समाधान के लिये लागत मुक्त वैकल्पिक व्यवस्था प्रदान करेगा.'' केंद्रीय बैंक ने बयान में कहा कि इसके अलावा आंतरिक स्तर पर शिकायतों के समाधान की व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिये सीआईसी को आंतरिक ओम्बुड्समैन के दायरे में भी लाने का निर्णय किया गया है. 

Car Loan EMI Alert: Repo Rate में इजाफे से कितनी बढ़ जाएगी आपकी किस्त, देखें पूरा कैलकुलेशन 

आउटसोर्सिंग को लेकर कही बड़ी बात 
आउटसोर्सिंग के बारे में केंद्रीय बैंक ने कहा कि नियमित इकाइयां (शहरी सहकारी बैंक समेत अनुसूचित वाणिज्यिक बैंक, गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियां आदि) लागत कम करने और विशेषज्ञ सेवा लेने के लिये आउटसोर्सिंग का सहारा ले रही हैं. हालांकि, आउटसोर्सिंग स्वीकृत गतिविधि है और नियमित इकाइयों का परिचालन से जुड़ा निर्णय है. लेकिन इससे इन इकाइयों के लिये विभिन्न जोखिम भी पैदा होते हैं. बयान के अनुसार, ''आउटसोर्सिंग की बढ़ती प्रवृत्ति को देखते हुए संबंधित जोखिमों के प्रबंधन के लिये नियमित इकाइयों के ढांचे को उपयुक्त रूप से मजबूत करने की आवश्यकता है. इसीलिए मौजूदा दिशानिर्देशों को सुसंगत और समेकित करने के लिये विभिन्न संबंधित पक्षों के सुझाव के लिये वित्तीय सेवाओं की आउटसोर्सिंग में जोखिम प्रबंधन और आचार संहिता पर एक मसौदा निर्देश शीघ्र ही जारी किया जाएगा.''

Home Loan EMI Alert: 2,300 रुपये से ज्यादा बढ़ गई हर महीने की किस्त 

आरबीआई की इंटीग्रेटिड ओम्बुड्समैन स्कीम क्या है?
केंद्रीय बैंक ने नवंबर 2021 में रिजर्व बैंक - इंटीग्रेटिड ओम्बुड्समैन स्कीत, 2021 शुरू की. यह योजना आरबीआई की मौजूदा तीन लोकपाल योजनाओं को इंटीग्रेटिड करती है, अर्थात् (1) बैंकिंग लोकपाल योजना, 2006, (3) गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों के लिए लोकपाल योजना, 2018, और (3) डिजिटल लेनदेन के लिए लोकपाल योजना, 2019. 

योजना की कुछ मुख्य विशेषताएं हैं

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Credit Score RBI RBI Governor Shaktikanta Das Integrated Ombudsman Scheme RBI-IOS