Reliance Group: मुकेश-नीता अंबानी के 15 लाख करोड़ रुपये के बिजनेस का कौन संभालता है कितना हिस्सा, यहां जानें

Written By नेहा दुबे | Updated: Apr 20, 2023, 02:31 PM IST

Mukesh-Nita Ambani

Reliance Group के चेयरमैन मुकेश अंबानी एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति हैं. उनकी कम्पनी की कुल मार्केट कैप 104 बिलियन डॉलर है. आइए जानते हैं उनके किस कंपनी को कौन-कौन संभालता है.

डीएनए हिंदी: एशिया के सबसे अमीर आदमी और रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) का कारोबार पूरी दुनिया में फैला हुआ है. पेट्रोकेमिकल्स (Petrochemicals), तेल और गैस (Oil and Gas), टेलीकॉम (Telecom) और रिटेल (Retail) में होल्डिंग के साथ 104 बिलियन डॉलर (बिक्री) मार्केट कैप वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज की अध्यक्षता और संचालन मुकेश अंबानी करते हैं. उनकी कुल संपत्ति 84.1 बिलियन डॉलर है, फोर्ब्स के मुताबिक उन्हें दुनिया के 13वें सबसे अमीर अरबपति के रूप में रैंकिंग दी गई है. अब, उनके बच्चों की भी देश की सबसे मूल्यवान कंपनी में प्रमुख भूमिकाएं और जम्मेदारियां हैं. आइए जानते हैं रिलायंस ग्रुप (Reliance Group) में ईशा अंबानी (Isha Ambani), अनंत अंबानी (Anant Ambani) और आकाश अंबानी (Akash Ambani) क्या-क्या भूमिकाएं और जिम्मेदारियां निभा रहे हैं.

आकाश अंबानी

आकाश अंबानी मुकेश अंबानी और नीता अंबानी (Nita Ambani) के सबसे बड़े बेटे हैं. आकाश रिलायंस जियो (Reliance Jio) के चेयरमैन हैं. वह एक भारतीय उद्यमी हैं. भारत में भारत का सबसे बड़ा दूरसंचार कारोबार आकाश के नियंत्रण में है. वह मुंबई की आईपीएल टीम (Mumbai’s IPL Team) के सह-मालिक भी हैं. उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा कैंपियन स्कूल (Campion School) और मुंबई के धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल (Dhirubhai Ambani International School in Mumbai) से की है. 2013 में अमेरिका की ब्राउन यूनिवर्सिटी (Brown University) से ग्रेजुएशन करने के बाद उन्होंने अपने पिता मुकेश अंबानी के साथ बिजनेस को मैनेज करना शुरू किया. उन्होंने सबसे पहले Jio Infocomm में रणनीति प्रमुख के रूप में शुरुआत की. उन्होंने जियो को ऊंचाइयों तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई है. उनकी कुल संपत्ति कथित तौर पर $ 40 बिलियन डॉलर है.

ईशा अंबानी

ईशा अंबानी (Isha Ambani), आकाश की जुड़वां बहन और मुकेश और नीता अंबानी की इकलौती बेटी, रिलायंस ग्रुप के रिटेल बिजनेस की बागडोर संभाल रही हैं. अपने जुड़वां भाई की तरह, उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल (Dhirubhai Ambani International School) में की. इसके बाद वह अमेरिका चली गईं और येल यूनिवर्सिटी (Yale University) और स्टैनफोर्ड ग्रेजुएट स्कूल ऑफ बिजनेस (Stanford Graduate School of Business) में पढ़ाई की. उसकी कुल संपत्ति 100 मिलियन डॉलर आंकी गई है. उनके पास मनोविज्ञान में डिग्री है और उन्होंने करोड़पति आनंद पीरामल (Anand Piramal) से शादी की है.

अनंत अंबानी

अंबानी परिवार के छोटे बेटे अनंत अंबानी (Anant Ambani) रिलायंस न्यू एनर्जी बिजनेस (Reliance New Energy Business) संभालते हैं. वह रिलायंस 02C और रिलायंस न्यू सोलर एनर्जी (Reliance New Solar Energy) के निदेशक के पद पर हैं. रिपोर्ट के मुताबिक अंबानी ने इस एवेन्यू में सबसे ज्यादा निवेश किया है. उनकी नेटवर्थ करीब 40 अरब डॉलर है. उन्होंने ब्राउन यूनिवर्सिटी (Brown University) में अपनी पढ़ाई पूरी की है. हाल ही में उनकी राधिका मर्चेंट (Radhika Merchant) से सगाई हुई है.

यह भी पढ़ें:  Train Running Status: आज इन रुट्स की ट्रेनें हैं कैंसिल, यहां जानें पूरी लिस्ट

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.