Mukesh Ambani के Jio को 11 करोड़ यूजर्स का झटका, फिर भी बाजार में पकड़ मजबूत, जानें Reliance की ताकत

Written By शिवानी झा | Updated: Oct 18, 2024, 11:11 AM IST

Mukesh Ambani

रिलायंस जियो का साथ 11 करोड़ यूजर्स ने छोड़ दिया है, लेकिन कंपनी इससे बिल्कुल भी परेशान नहीं है. दाम बढ़ने के बावजूद 5G यूजर्स की संख्या में इजाफा हुआ है. साथ ही बाजार में जियो की पकड़ और मजबूत हो गई है. आखिर ऐसा क्या है, जो जियो को इस बड़े बदलाव के बाद भी बाजार में आगे बनाए रखे हुए है?

Mukesh Ambani's Reliance Jio: रिलायंस जियो ने कुछ महीने पहले ही अपने रिचार्ज प्लान (Recharge Plans) के दाम बढ़ा दिए थे. इस वजह से करीब 11 करोड़ यूजर्स ने जियो छोड़ दिया. इसके बावजूद कंपनी ने कहा कि इससे उन्हें कोई खास नुकसान नहीं हुआ है. 5G यूजर्स की संख्या और कंपनी की कमाई में बढ़ोतरी जारी है, जिससे जियो की बाजार में पकड़ मजबूत बनी हुई है.

दाम बढ़े लेकिन पकड़ बरकरार
जुलाई में जियो ने अपने रिचार्ज प्लान महंगे कर दिए, जिससे कई लोगों ने दूसरी कंपनियों का रुख कर लिया. ये टेलीकॉम सेक्टर (Telecom Sector) में आम बात है. TRAI (Telecom Regulatory Authority of India ) की रिपोर्ट लेकिन बताती है कि जियो अभी भी भारत की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी बनी हुई है.

5G यूजर्स की संख्या में इजाफा
दाम बढ़ने के बावजूद जियो के 5G यूजर्स की संख्या 130 मिलियन से बढ़कर 147 मिलियन हो गई है. इसका मतलब है कि जियो की बाजार में पकड़ और भी मजबूत हुई है. इसके साथ ही, कंपनी का प्रति यूजर औसत रेवेन्यू (ARPU) भी 181.7 से बढ़कर 195.1 हो गया है.


ये भी पढ़ें- कल मुंबई दौरे पर रहेंगे अखिलेश यादव, महाराष्ट्र और यूपी में सीट बंटवारे को लेकर कही ये बात 


5G और FWA सेवाओं पर जोर
जियो अपने ग्राहकों को बेहतरीन 5G नेटवर्क देने के लिए पूरी तरह से फोकस कर रहा है. कंपनी ने दाम बढ़ाकर अपनी सेवाओं (Services) में सुधार किया है. इसके साथ ही, जियो अपनी FWA सेवा का भी विस्तार (Expansion) कर रहा है ताकि ज्यादा से ज्यादा घरों में इंटरनेट की पहुंच हो सके.

11 करोड़ यूजर्स ने छोड़ा जियो
हालांकि 11 करोड़ यूजर्स ने जियो को छोड़ा है, लेकिन कंपनी को इससे कोई बड़ी परेशानी नहीं होने वाली. जियो अपने 5G और FWA सेवाओं के साथ बाजार में मजबूती से आगे बढ़ रहा है और दूसरी कंपनियों से आगे बने रहने की पूरी तैयारी में है.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.