Coca-Cola को फिर टक्कर देगी Campa Cola, Isha Ambani की रिलायंस रिटेल करेगी री-लॉन्च

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Aug 31, 2022, 12:55 PM IST

जानकारी के अनुसार रिलायंस दिवाली तक Campa Cola के तीन फ्लेवर को मार्केट में उतारेगा जिसमें कोला वैरिएंट के साथ लेमन और ऑरेंज फ्लेवर भी शामिल होगा. 

डीएनए हिंदी: 80 और 90 के दशक में लोगों का गला तर करने वाली कैंपा कोला (Campa Cola) फिर से मार्केट में आने वाली है. इसे नए तरीके से रीलॉन्च करने की जिम्मेदारी रिलायंस रिटेल की प्रमुख Isha Ambani ने ली है. वास्तव में रिलायंस रिटेल ने कैंपा कोला का टेकओवर कर लिया है. अब इसे के बेवरेज दोबारा से री-लॉन्च करने की तैयारी की जा रही है. जानकारी के अनुसार दिवाली तक इसके तीन फ्लेवर को मार्केट में उतार दिया जाएगा. जिसमें कोला वैरिएंट के साथ लेमन और ऑरेंज फ्लेवर भी शामिल होगा. कैंपा कोला के दोबारा से रीलाॅन्च होने से कोका कोला और पेप्सिको को फिर से कड़ी टक्कर मिल सकती है इसका कारण है कि इस बार कैंपा पर रिलायंस का हाथ होगा।

दिवाली तक तीन फ्लेवर में आएगा कैंपा कोला 
द इकोनॉमिक टाइम्स ने बुधवार को जानकारी देते हुए बताया कि रिलायंस इंडस्ट्रीज ने नई दिल्ली स्थित शुद्ध पेय समूह से घरेलू शीतल पेय ब्रांड कैंपा का अधिग्रहण किया है. कैम्पा को राष्ट्रीय स्तर पर दिवाली तक तीन फ्लेवर में फिर से लॉन्च किया जाएगा, जिसमें इसके प्रतिष्ठित कैम्पा कोला वर्जन, नींबू और नारंगी वेरिएंट भी शामिल किए गए हैं. ब्रांड को चेन के अपने स्टोर के साथ-साथ स्थानीय किराना के माध्यम से बेचा जाएगा. रिपोर्ट में यह डील 22 करोड़ रुपये में होने का अनुमान लगाया गया है.

जल्द बेजोस को भी गौतम अडानी छोड़ सकते हैं पीछे, जानें दोनों के बीच दौलत का कितना रह गया फासला

1970 के दशक में लॉन्च हुआ था कैंपा कोला 
कैम्पा कोला को 1970 के दशक में प्योर ड्रिंक्स ग्रुप द्वारा लॉन्च किया गया था, 1949 में कोका-कोला के लॉन्च और वितरण के पीछे भी इसी समूह का हाथ था. 1977 में अमेरिकी ब्रांड को अस्थायी रूप से देश से बाहर कर दिया गया था. ब्रांड कैंपा कोला को बाद में शुद्ध पेय और कैंपा बेवरेजेज द्वारा विदेशी शीतल पेय द्वारा छोड़े गए अंतर को भरने के लिए लॉन्च किया गया था. कोका-कोला और पेप्सिको ने बाद में 1990 के दशक में भारतीय बाजार में फिर से प्रवेश किया और इस प्रोसेस की वजह से कैंपा कोला को काफी नुकसान हुआ और मार्केट से पूरी तरह से बाहर हो गई. 

क्या आज से महंगे हो जाएंगे Domestic Flight Tickets? यहां समझें पूरी कहानी 

ईशा अंबानी ने एजीएम में दी थी यह जानकारी 
रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड (आरआरवीएल) की निदेशक ईशा अंबानी ने सोमवार को आरआईएल की 45वीं वार्षिक आम बैठक में शेयरधारकों को संबोधित करते हुए समूह की एफएमसीजी कारोबार शुरू करने की योजना की घोषणा की. उन्होंने कहा था कि मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि इस साल हम अपने तेजी से बढ़ते उपभोक्ता वस्तुओं के कारोबार को लॉन्च करेंगे. इस व्यवसाय का उद्देश्य उन उत्पादों को विकसित करना और वितरित करना है जो हर भारतीय की दैनिक जरूरतों को उच्च गुणवत्ता वाले उत्पादों के साथ सस्ती कीमत पर पूरा करते हैं. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

 

Campa Cola Isha Ambani reliance retail Reliance Industries