मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस का शेयर प्राइस हुआ आधा, जानें क्या है वजह?

Written By आदित्य प्रकाश | Updated: Oct 29, 2024, 10:19 AM IST

Share Market

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) की ओर से अक्टूबर में अपने इन्वेस्टर्स को 1:1 के औसत के साथ बोनस शेयर जारी करने की घोषणा की गई थी. इसको लेकर कहा गया है कि शेयर मार्केट में अलग माहौल है.

दिवाली का सीजन चल रहा है. देश भर में इस समय खरीददारी का समय चल रहा है. मार्केट भी अपने उठान पर है. वहीं इस बीच रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयर प्राइस करीब 50 प्रतिशत डाउन के साथ खुला है. इसको लेकर खूब बातें हो रही है. आपको बता दें कि रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) की ओर से अक्टूबर में अपने इन्वेस्टर्स को 1:1 के औसत के साथ बोनस शेयर जारी करने की घोषणा की गई थी. इसको लेकर कहा गया है कि शेयर मार्केट में अलग माहौल है.

क्या है पूरा मामला?
सोमवार की बात करें तो शेयरों के दाम पूरी तरह से एर्जेस्ट हो चुका है. स्टॉक एक्सचेंजों में सबसे ज्यादा वैल्यु वाला स्टॉक 1,338 रुपये के स्तर पर ओपेन हुआ, ये स्टॉक शुक्रवार के दिन 2,655.45 रुपये पर बंद हुआ. ये पहले के मुकाबले 49.61% फिसद लो था. आपको बताते चलें कि स्टॉक में 0.77 फिसद का इजाफा दर्ज किया गया. ये समझना जरूरी है कि बोनस इश्यू होने से इक्विटी शेयरों की नंबर्स में इजाफा हो जाता है, और बोनस शयरों के नंबर्स का औसत स्टॉक के दाम में कमी आती है. इससे काउंटर की लिक्विडिटी में इमप्रूवमेंट दर्ज की जाती है. इससे कंपनी के फ्री रिजर्व में डाउन की स्थिति बनती है.

शेयर धारकों को क्या मिला?
आपको बताते चलें कि रिलायंस की ओर से 35 लाख स्टॉक होल्डर्स के लिए बोनस जारी किया गया है. इसके बाद कुल शेयरों के नंबर डबल हो गया. आसान भषा में कहें तो स्टॉक होल्डर्स के जेब में यदि कंपनी के 100 शेयर हैं, तो ऐसी स्थिति में उनकी जेब में 100 शेयर और भी जुड़ जाएंगे, और उनके पास कुल 200 शेयर हो जाएंगे.

ख़बरों जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.