6 दिन में Stock Market Investors पर बरसे 13.50 लाख करोड़ रुपये

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Aug 03, 2022, 04:20 PM IST

लगातार 6वें दिन शेयर बाजार (Share Market) तेजी के साथ बंद हुआ. सेंसेक्स और निफ्टी में इस दौरान 5.50 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिली है. 

डीएनए हिंदी: बीते कुछ दिनों से विदेशी निवेशकों की शेयर बाजार (Share Market) में वापसी और मॉनेटरी पॉलिसी की बैठक शुरू होने से शेयर बाजार निवेशकों (Stock Market Investors) में काफी जोश देखने को मिल रहा है. लगातार 6वें दिन शेयर बाजार तेजी के साथ बंद हुआ. सेंसेक्स और निफ्टी में इस दौरान 5.50 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिली है. अगर बात निवेशकों की कमाई की बात करें तो इस दौरान 13.50 लाख करोड़ रुपये का फायदा हुआ है. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर शेयर बाजार में किस तरह के आंकड़ें देखने को मिल रहे हैं.

शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी 
बीते 6 दिनों में शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है. आंकड़ों के अनुसार बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुंख सूचकांक सेंसेक्स आज 214.17 अंकों की तेजी के साथ 58,350.53 अंकों पर बंद हुआ. अगर बात बीते 6 दिनों की करें तो 5.57 फीसदी कीतेजी देखने को मिल चुकी है. अंकों में यह 3 हजार अंकों की तेजी देखने को मिली है. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी में 42.70 अंकों की तेजी देखने को मिली है और बाजार बंद होने के बाद 17,388.15 अंकों पर बंद हुआ. बीते 6 दिनों में निफ्टी में 5.50 फीसदी की तेजी देखने को मिली है. 

देश की 11वीं सबसे बड़ी कंपनी बनी Adani Transmission, एयरटेल और आईटीसी को पछाड़ा 

बाजार निवेशकों को मोटा फायदा 
शेयर बाजार निवेशकों को इन 6 दिनों में 13.50 लाख करोड़ रुपये का फायदा हुआ है. 26 जुलाई के दिन बीएसई का मार्केट कैप 2,57,55,029.44 करोड़ रुपये था जो आज 2,71,07,565.86 करोड़ रुपये पर आ गया. इसका मतलब है कि इस दौरान शेयर बाजार निवेशकों को 13,51,681.14 करोड़ रुपये का फायदा हुआ है. आपको बता दें कि शेयर बाजार निवेशकों का फायदा और नुकसान बीएसई के मार्केट कैप से जुड़ा हुआ होता है. अगर बीएसई मार्केट कैप कम होता है तो निवेशकों का नुकसान होता है और बीएसई का मार्केट कैप बढ़ता है तो फायदा होता है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.