Rule Change: नवंबर की शुरुआत में 6 बड़े बदलाव, जानें आपके घर और जेब पर क्या पड़ेगा असर!

Written By आकांक्षा सिंह | Updated: Oct 28, 2024, 09:48 AM IST

Rule Change November: अक्टूबर का महीना खत्म होने को आ गया है. वहीं नवंबर का महीना अपने साथ कई तरह के बड़े बदलाव को लेकर आ रहा है. आइए जानते हैं नवंबर में आपकी जेब और घर पर क्या पड़ेगा असर.  

Rule Change From 1st November: जैसे-जैसे अक्टूबर का महीना खत्म हो रहा है, नवंबर के पहले दिन से कई महत्वपूर्ण बदलाव लागू होने जा रहे हैं. इनमें LPG सिलेंडर की कीमतों में संभावित बदलाव से लेकर क्रेडिट कार्ड के नियमों में बदलाव शामिल हैं. आइए जानते हैं क्या होंगे बदलाव.

1. LPG सिलेंडर के दाम: हर महीने की पहली तारीख को पेट्रोलियम कंपनियां गैस सिलेंडर की कीमतों में बदलाव करती हैं. 1 नवंबर को भी LPG सिलेंडर की कीमतों में बदलाव की संभावना है, खासकर 14 किलोग्राम वाले घरेलू सिलेंडर के लिए, जिसकी कीमत लंबे समय से स्थिर है. वहीं, 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में हाल के महीनों में लगातार बढ़त देखने को मिल रही है.

2. ATF और CNG-PNG के रेट: इसके साथ ही, एयर टर्बाइन फ्यूल (ATF) और CNG-PNG के दामों में भी बदलाव हो सकता है. पिछले कुछ महीनों में हवाई ईंधन की कीमतों में कमी आई है और इस बार भी कटौती की उम्मीद जताई जा रही है.

3. SBI क्रेडिट कार्ड नियम: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने 1 नवंबर से अपने क्रेडिट कार्ड पर नई फीस लागू करने की घोषणा की है. इसके अंतर्गत, अन-सिक्यॉर्ड एसबीआई क्रेडिट कार्ड पर हर महीने 3.75% फाइनेंस चार्ज लगेगा और Utility Services जैसे बिजली, पानी, और गैस के 50,000 रुपये से अधिक के भुगतान पर 1% अतिरिक्त चार्ज देना होगा.

4. म्यूचुअल फंड के नियम: मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) ने म्यूचुअल फंड में इनसाइडर ट्रेडिंग के नियमों को सख्त किया है. नए नियमों के तहत, एसेट मैनेजमेंट कंपनियों को नॉमिनी लोगों के 15 लाख रुपये से अधिक के ट्रांजैक्शन की जानकारी अनुपालन अधिकारी को देनी होगी.

5. TRAI के नए नियम: टेलीकॉम क्षेत्र में 1 नवंबर से नए नियम लागू होंगे, जिसमें टेलीकॉम कंपनियों को स्पैम नंबरों को ब्लॉक करने का निर्देश दिया गया है. इससे उपयोगकर्ताओं को सुरक्षित और विश्वसनीय सेवा मिलेगी.


ये भी पढ़ें- बेटियों को जन्म देना महिला के लिए बना अभिशाप, सास ने बहू को जहर देकर किया बेघर


6. बैंक छुट्टियां: नवंबर में अलग-अलग त्योहारों और विधानसभा चुनावों के कारण बैंकों में 13 दिनों तक कामकाज बंद रहेगा. हालांकि, आप इन छुट्टियों के दौरान भी ऑनलाइन बैंकिंग सेवाओं का उपयोग कर सकते हैं, जो 24x7 उपलब्ध रहेंगी.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.