सैमसंग गैलेक्सी टैब S9+ को लेना चाहिए या नहीं जानिए अपने हर सवाल का जवाब

Written By मनीष कुमार | Updated: Aug 06, 2023, 10:22 AM IST

Samsung ने अपना नया टैबलेट Samsung Galaxy Tab S9+ लॉन्च किया है आइए जानते हैं इसके फीचर्स के बारे में और ये भी कि इसको लेना आपके लिए कितना फायदेमंद रहने वाला है.

डीएनए हिंदी: इलेक्ट्रिक अप्लायंस और गैजेट्स बनाने वाली कंपनी सैमसंग (Samsung) ने हाल ही में मार्केट में अपना नया टैबलेट लॉन्च किया है. सैमसंग के 'S' सीरीज के इस नए टैबलेट का नाम कंपनी ने Samsung Galaxy Tab S9+  दिया है. इस टैबलेट से पहले कंपनी ने पिछले साल फरवरी में Samsung Galaxy Tab S8 मार्केट में पेश किया था. कंपनी ने Samsung Galaxy Tab S9+ मार्केट में लॉन्च तो कर दिया है पर यह अभी हर जगह मौजूद नहीं है. 26 जुलाई को लॉन्च किए गए Samsung Galaxy Tab S9+ की ऑनलाइन बुकिंग चल रही है और 11 अगस्त 2023 को यह यूजर्स के हाथ में होगा. पहली बिक्री में ये टैबलेट केवल उनके हाथ लगेगा जिन्होंने इसके लिए पहले से बुकिंग की हुई है. ऐसे में जानते हैं कि कंपनी के Samsung Galaxy Tab S9+ में ऐसे क्या फीचर्स हैं जो इसे Samsung Galaxy Tab S8 और अन्य मॉडल से अलग बनाते हैं. 

Samsung Galaxy Tab S9+ के फीचर्स

फीचर्स Tab S9 Ultra Tab S9+ Tab S9
AMOLED 2X display डिस्प्ले 14.6 इंच 12.4 इंच 11 इंच
वजन 735 ग्राम 581 ग्राम 498 ग्राम
फ्रंट कैमरा 12MP+12MP 12MP 12MP
रियर  कैमरा 8MP अल्ट्रा वाइड+13MP मेन वाइड 8MP अल्ट्रा वाइड+13MP मेन वाइड 13MP अल्ट्रा वाइड
स्क्रोलिंग और रिफ्रेश रेट 120Hz 120Hz 120Hz
नेटवर्क 5g/wifi 5g/wifi 5g/wifi
बैटरी 11,200 mAh 10,090 mAh 8,400 mAh
प्रोसेसर Snapdragon® 8 Gen 2 Snapdragon® 8 Gen 2 Snapdragon® 8 Gen 2

S9 बेहतर है या फिर S8
1. सैमसंग के S9 सीरीज के तीनों टैबलेट की स्पेसिफिकेशन हमने आपको उपर दे दी है. अगर Samsung Galaxy Tab S9+ की तुलना Samsung Galaxy Tab S8+ सीरीज से करें तो नए मॉडल में कई चीजों पर काम हुआ है. जैसे Samsung Galaxy Tab S9+ में प्रीमियम डिस्प्ले यूजर्स को मिलता है. S9+ सीरीज IP68 वाटरप्रूव टेक्नोलॉजी के साथ आता है जिससे उसकी ड्यूरेबिलिटी बढ़ती है.

ये भी पढ़ें: कंपनी ने EPF आपके अकाउंट में नहीं किया पैसा जमा तो EPFO में ऐसे करें शिकायत, तुरंत होगी कार्रवाई

2. नेक्स्ट जेनरेशन प्रोसेसर
Samsung Galaxy Tab S8+  में Snapdragon® 8 Gen 1 का प्रोसेसर यूजर्स को मिलता है. वहीं Samsung Galaxy Tab S9+ में आपको Snapdragon® 8 Gen 2 प्रोसेसर मिलता है जो यूजर्स एप्लीकेशन एक्सपीरियंस को पहले से बेहतर बनाता है.

3.  बेहतरीन S पेन
Samsung Galaxy Tab S9+  में आपको IP68 S Pen मिलता है जो आपको Samsung Galaxy Tab S8+ में नहीं मिलता.

4. बेहतरीन डिस्प्ले
Samsung Galaxy Tab S8+ में आपको  sAMOLED डिस्प्ले मिलता है वहीं Samsung Galaxy Tab S9+ में Dynamic AMOLED 2X का एक्सपीरियंस यूजर्स को मिलता है.

ये भी पढ़ें: 10,000 की साड़ी अब 1000 रुपये में खरीदें, यहां ऑनलाइन समान पर मिल रहा है बंपर डिस्काउंट

4. कैमरा
Samsung Galaxy Tab S9+ में कैमरा को भी अपग्रेड किया गया है.

अब आप खुद तय कर सकते हैं कि आपके लिए कौनसा टैब बेहतर रहेगा और कौन सा नहीं. कंपनी ने नई सीरीज में क्या फीचर्स दिए हैं हम आपके साथ पहले ही शेयर कर चुके हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.