संजय दत्त की व्हिस्की ग्लेनवॉक ने की रिकॉर्डतोड़ कमाई, जानिए एक बोतल की कीमत

Written By कविता मिश्रा | Updated: May 14, 2024, 08:08 AM IST

Sanjay Dutt

द ग्लेनवॉक के सह-संस्थापक और कार्टेल ब्रदर्स के निदेशक जितिन मेरानी ने हाल में ही यह खुलासा किया है.

दुनिया भर के एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के कई कलाकारों ने शराब का व्यवसाय चला रहे हैं. हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड तक के कई सेलेब्रेटी शराब के व्यापर से अच्छी  कमाई कर रहे हैं. ऐसे में पिछले जून में व्हिस्की का कारोबार शुरु करने वाले 'मुन्नाभाई' यानी संजय दत्त की कंपनी ने रेकॉर्डतोड़ कमाई की है. उन्होंने अपना खुद का स्कॉच व्हिस्की ब्रांड लॉन्च किया था. 

पिछले साल संजय दत्त ने स्कॉच व्हिस्की ब्रांड द ग्लेनवॉक लॉन्च किया था. यह ब्रांड कार्टेल एंड ब्रदर्स द्वारा लॉन्च किया गया था, जिसमें एक्टर ने इस बिजनेस के लिए बड़ी रकम को निवेश किया था. यह कंपनी लिविंग लिक्विड, ड्रिंक बार एकेडमी और मॉर्गन बेवरेजेज के साथ साझेदारी में चलती है. एक साल से भी कम समय में संजय दत्त की स्कॉच व्हिस्की ब्रांड द ग्लेनवॉक ने कमाल कर दिया. व्हिस्की की सही कीमत ने लोगों को आकर्षित किया, जिसकी वजह से द ग्लेनवॉक ने  रिकॉर्डतोड़ कमाई की.

चार महीने में बिक गईं इतनी बोतलें 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ग्लेनवॉक की 120,000 बोतलें केवल चार महीने में ही बिक गईं. महाराष्ट्र के मुंबई, ठाणे और पुणे में ही केवल इस कंपनी ने तीन महीने के भीतर बाजार की 18 % बाजार हिस्सेदारी हासिल कर ली थी. द ग्लेनवॉक का लक्ष्य अगले वित्तीय वर्ष में 2.8 मिलियन बोतलें बेचने का है. लिविंग के संस्थापक मोक्ष सानी ने कहा, 'ग्लेनवॉक की भारतीय बाजार में तेजी से बढ़ती प्रीमियम के साथ किफायती स्कॉच व्हिस्की है, जिससे उसके आगे सफल होने की संभावना है. हम बाजार में अच्छा प्रदर्शन करेंगे, जिसके लिए कई योजनाएं बनाई जा रही हैं.' इसके साथ उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में ग्लेनवॉक का विस्तार हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक और तेलंगाना सहित कई और राज्यों में किया जाएगा.

जानिए एक बोतल की कीमत 

ग्लेनवॉक की व्हिस्की की एक बोतल की कीमत 1,550 रुपये से 1,600 रुपये है. गौरतलब है कि संजय दत्त ने अल्कोबेव स्टार्टअप, कार्टेल एंड ब्रोज (Cartel & Bros) में निवेश करने से पहले पहले भी कई निवेश किए हैं. उन्होंने इससे पहले साइबर मीडिया लिमिटेड में 1 फीसदी शेयर खरीदा है. साइबर मीडिया ग्रुप देश में करीब 12 मीडिया प्रॉपर्टीज को रन करता है. जानकारी के लिए बता दें कि संजय दत्त अकेले नहीं हैं. कई अन्य सेलेब्स ने शराब उद्योग में निवेश किया है. अभिनेता डैनी डेन्जोंगपा सिक्किम में स्थित युकसोम ब्रुअरीज के मालिक हैं, जो कई प्रकार की बियर बनाती है. 


ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.