SBI ने FD Rates में किया इजाफा, जानें कितनी होगी कमाई 

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Jun 14, 2022, 02:48 PM IST

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया

आरबीआई की ओर से रेपो रेट में इजाफे के बाद एसबीआई ने एफडी की दरों में इजाफा किया है. कई टेन्योर की एफडी में 20 आधार अंकों की बढ़ोतरी की है.

डीएनए हिंदी: देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने फिक्स्ड डिपॉजिट की ब्याज दरों (Fixed Deposit Interest Rate) में इजाफा किया है. नई ब्याज दरें आज यानी 14 जून, 2022 से लागू हो गई हैं,. जिसके बाद बैंक ने 211 दिनों से लेकर 3 साल से कम में मेच्योर होने वाली 2 करोड़ रुपये से कम के​ डिपॉजिट्स अमाउंट्स पर ब्याज दरों को बढ़ा दिया है. आइए आपको भी बताते हैं डिफ्रेंट मैच्योर टेन्योर पर एसबीआई अब कितना ब्याज देगा. 

SBI FD Rates 2022


इस राज्य सरकार ने पूरा किया अपना चुनावी वादा, 37 हजार परिवारों को मिलेंगे मुफ्त गैस सिलेंडर 

सीनियर सिटीजन की सामान्य एफडी स्कीम 
सीनियर सिटीजंस को 7 दिन से 5 वर्ष तक की जमाराशियों पर नियमित दर से 0.50 फीसदी की अतिरिक्त दर मिलती रहेगी और आज के संशोधन के बाद वरिष्ठ नागरिकों को 211 दिनों से कम की जमाराशियों पर 5.10 प्रतिशत की ब्याज दर मिलेगी. 1 साल, 1 साल से 2 साल से कम की जमा पर 5.80 फीसदी और 2 साल से 3 साल से कम की जमा पर 5.85 फीसदी ब्याज मिलेगा.

करीब 11 महीने के निचले स्तर पर ओपन हुआ Share Market, Sensex 52500 अंकों से नीचे

एसबीआई की स्पेशल एफडी स्कीम 
एसबीआई के पास सीनियर सिटीजंस के लिए स्पेशल एफडी स्कीम एसबीआई वीकेयर भी है. इसमें 5 साल और 10 साल तक परिपक्व होने वाली जमा पर 30 आधार अंक (बीपीएस) का अतिरिक्त प्रीमियम देता है. बैंक इस अवधि के लिए 5.50 प्रतिशत की नियमित दर प्रदान करता है, लेकिन बुजुर्ग लोगों को 6.30 प्रतिशत पर 80 आधार अंक की अतिरिक्त दर प्राप्त होगी. बुजुर्ग लोगों के लिए यह विशेष ऑफर केवल 30 सितंबर, 2022 तक उपलब्ध है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए  हिंदी गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

SBI Fixed deposit interest rate