दादा के 500 रुपये के निवेश से पोता बना लखपति, 30 साल बाद ऐसे चमकी किस्मत

Written By रईश खान | Updated: Apr 02, 2024, 06:23 PM IST

डॉक्टर तन्मय मोतीवाला को मिला 30 साल पुराना 500 रुपये का शेयर (Photo Social Media)

Viral News: डॉक्टर तन्मय मोतीवाला ने कहा कि उनके दादाजी का 500 रुपये का निवेश अब एक बड़ी रकम में बदल गया है. 30 साल बाद उन्हें बड़ी खुशी मिली है.

कहते हैं ऊपर वाला जब देता है, तो छप्पर फाड़ के देता है. ऐसा ही कुछ हुआ है चंडीगढ़ के रहने वाले डॉक्टर तन्मय मोतीवाला के साथ. मोतीवाला के हाथ उनके दादा का 30 साल पहले का ऐसा खजाना लगा है, जिसने उन्हें एक झटके में लखपति बना दिया है. डॉक्टर ने इसके बारे में सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है.

दरअसल, घर में साफ-सफाई के दौरान डॉक्टर तन्मय मोतीवाला को पुराने इनवेस्टमेंट का एक कागजात मिला है. यह दस्तावेज उनके दादा जी का है. जो साल 1994 में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) से 500 रुपये के शेयर का है. इस शेयर को खरीदकर उनके दादा भूल गए थे. उन्होंने इसे बेचा भी नहीं था.

पोते ने पोस्ट किया दादा का Share
मोतीवाला ने इस शेयर के कागजात को सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट किया है. जिसमें उन्होंने लिखा, 'द पावर ऑफ होल्डिंग इक्विटी. मेरे दादा ने 500 रुपये के ये शेयर 1994 में खरीदे और वो भूल गए. इसके बारे में वह भूल गए थे. उन्हें नहीं पता कि दादा जी ने ये शेयर क्यों खरीदे थे और आज तक अपने पास क्यों रखे हुए थे. परिवार की हिस्सेदारी एक जगह जमा करते समय मुझे ऐसे कुछ प्रमाणपत्र मिले हैं.'

डॉक्टर तन्मय मोतीवाला ने कहा कि दादाजी का यह निवेश अब बड़ी रकम में बदल गया है. उन्होंने कहा कि SBI के इस शेयर की कीमत अब 3.75 लाख रुपये हो गई है. यानी तीन दशक के बाद 500 रुपये के शेयर ने 750 गुना रिटर्न दिया है.

डीएनए हिंदी का मोबाइल एप्लिकेशन Google Play Store से डाउनलोड करें.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.