SEBI की नई तैयारी, अब शेयर बाजार का दांव-पेच संभालेगा AI, जानें क्या होगा बदलाव

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Aug 03, 2024, 03:10 PM IST

Share Market

SEBI शेयर बाजार को लेकर नई तैयारी कर रहा है. रिपोर्ट के अनुसार IPO की मंजूरी AI संभालेगा.

Share Market: अगर आप भी आईपीओ और शेयर बाजार में निवेश करते हैं तो ये खबर आपके लिए है. दरअसल, आईपीओ और शेयर बाजार से जुड़े कई बदलाव होने जा रहे हैं. सेबी (SEBI) जो शेयर मार्केट को रेग्युलेट करती है, सेबी अब कंपनियों के लिए आईपीओ (IPO) में आवेदन प्रक्रिया में बदलाव ला रही है.


पहले के मुकाबले जांच में आसानी
सेबी (SEBI) के नए तरीके में फॉर्म भरने वाली कंपनियों को फार्म में खाली जगह पर मांगी गई जानकारी को भरना होगा. इस काम से निवेशक आसानी से कंपनी की सारी जानकारी समझ सकेंगे. सेबी (SEBI) को पहले के मुकाबले जांच करने में आसानी होगी.

सेबी चीफ ने दी अहम जानकारी
वहीं सेबी चीफ माधबी पुरी बुच (Madhabi Puri Buch) ने बताया कि सेबी (SEBI) IPO की मंजूरी की मदद लेगा, जिसकी तैयारी हो रही है. निवशकों के लिए सेबी ऐसे फॉर्म बना रहा है, जिसे आईपीओ की तैयारी कर रही कंपनियों को भरना होगा.


ये भी पढ़ें: भयानक युद्ध की तैयारी! Israel की ढाल बनकर America ने मिडिल ईस्ट में तैनात किए लड़ाकू विमान


अलग तरीके के समझने में आसानी 
ये नियम आने के बाद से IPO को मंजूरी मिलने में काफी कम समय लगेगा. इस निवेशक कंपनी के बारे में आसानी से समझ सकते हैं. आईपीओ (IPO) के नए फॉर्म में कंपनियों को ऑफर से जुड़ी चीजों को आसानी से समझने में मदद मिलेगी. इस फॉर्म में जटिल चीजों को अलग-अलग तरीकों से समझने में आसानी होगी. 

'निवेशकों को होगी आसानी'
'सेबी (SEBI) के नए फॉर्म समझने में निवेशकों को आसानी होगी'. SEBI चीफ ने बताया अलग-अलग बातों को अलग से समझाने की कोशिश की जाएगी. रिपोर्ट के मुताबिक, कई सारी कंपनियों ने सेबी के पास IPO को लेकर आवेदन दिए हैं. सेबी के पास इतने आवेदन आ चुके हैं, जिसे सेबी IPO से जुड़े अन्य कार्यों को रोक दिया है.


ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से


 

share market SEBI ipo approvals