SEBI Rules: डिफाल्टर्स की सूचना देने पर सेबी देगा 20 लाख रुपये का इनाम, 515 डिफाल्टरों की लिस्ट हुई जारी

Written By नेहा दुबे | Updated: Mar 11, 2023, 08:45 AM IST

SEBI Rules

SEBI Rules: सेबी इनफार्मेशन देने वालों को दो स्टेज में अंतरिम पुरस्कार और अंतिम पुरस्कार देगा. आइए इसके बारे में पूरी जानकारी पढ़ते हैं.

डीएनए हिंदी: भारतीय बाजार नियामक सेबी (SEBI) ने डिफॉल्टरों की जानकारी के लिए जनता को प्रोत्साहित करने के लिए एक नई रिवॉर्ड सिस्टम लाया है. भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (SEBI) की नई योजना के मुताबिक, डिफॉल्टरों की संपत्ति के बारे में सूचना साझा करने वाले को 20 लाख रुपये तक का मौद्रिक पुरस्कार मिलेगा. बता दें कि सेबी (SEBI) सूचना देने वालों को दो चरणों में अंतरिम रिवॉर्ड और अंतिम रिवॉर्ड देगा. साझा किए गए डिटेल के मुताबिक, सूचना देने वालों को एसेट के आरक्षित मूल्य का 2.5 प्रतिशत या 5 लाख रुपये, जो भी कम हो, के साथ अंतरिम रिवॉर्ड मिलेगा.

अंतिम रिवॉर्ड संपत्ति के 10 प्रतिशत या 20 लाख रुपये से ज्यादा नहीं होगा. सेबी ने नई रिवॉर्ड सिस्टम पर दिशा-निर्देश जारी किए हैं, जिसमें यह भी शामिल है कि डिफॉल्टर की संपत्ति की विश्वसनीय जानकारी के लिए पैसे का भुगतान कैसे किया जाएगा. सेबी ने कहा, पहचान या मुखबिर और उन्हें मिलने वाले इनाम को "गोपनीय रखा जाएगा".

पुरस्कार के लिए एक इनफार्मेशन देने वाले व्यक्ति की पात्रता के लिए, एक व्यक्ति को 'वसूली करने में मुश्किल' के रूप में प्रमाणित बकाया राशि से संबंधित डिफॉल्टर की संपत्ति के बारे में मूल जानकारी साझा करने की जरुरत होती है. इस बीच सेबी ने 515 डिफॉल्टर्स की लिस्ट भी जारी की, जिसके बारे में लोग जानकारी दे सकते हैं. रिवॉर्ड का भुगतान निवेशक संरक्षण और शिक्षा कोष (Investor Protection and Education Fund) के जरिए किया जाएगा.

सेबी द्वारा एक मुखबिर पुरस्कार समिति का गठन किया जाएगा. इसमें रिकवरी और रिफंड विभाग के मुख्य महाप्रबंधक, मामले में क्षेत्राधिकार वाले संबंधित रिकवरी अधिकारी, मुख्य महाप्रबंधक द्वारा नामित एक अन्य वसूली अधिकारी और निवेशक सहायता कार्यालय के उप महाप्रबंधक या उच्चतर के ग्रेड में एक अधिकारी शामिल होंगे.

(पीटीआई की इनपुट)

यह भी पढ़ें:  Petrol-Diesel Price Today: आज पेट्रोल-डीजल के कीमत में हुआ बदलाव, जानिए लेटेस्ट रेट

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर