इस वजह से है आज बाजार में रौनक, सेंसेक्स में 1,000 अंकों की तेजी, निफ्टी 18300 के पार

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Nov 11, 2022, 11:49 AM IST

सेंसेक्स में आज एक हजार अंकों से ज्यादा की तेजी के कारण आईटी शेयरों विप्रो, इंफोसिस और एचसीएल टेक में लगभग 4 फीसदी की बढ़त देखने को मिली. 

डीएनए हिंदी: वॉल स्ट्रीट पर जबरदस्त तेजी आने के बाद एशियाई बाजारों ने भी बेहतरीन रिस्पांड किया है. बात भारतीय शेयर बाजारों की करें तो सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन एक हजार से ज्यादा की तेजी देखने को मिली. वासतव में अमेरिका में महंगाई कम होने से फेडरल रिजर्व की दरों में और अधिक बढ़ोतरी की उम्मीदें कम हो गईं. गुरुवार को जारी आंकड़ों से पता चला है कि अमेरिकी उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) अक्टूबर में उम्मीद से कम 7.7 फीसदी था, जो सितंबर में 8.2 फीसदी था. अमेरिकी डॉलर प्रतिद्वंद्वी मुद्राओं के मुकाबले गिर गया, जबकि अमेरिकी बॉन्ड रिटर्न में भी तेजी से गिरावट आई. 

भारतीय बाजार में तेजी 
भारतीय शेयर बाजार का बेंचमार्क सेंसेक्स 1,000 अंक से से ज्यादा चढ़ा, जबकि निफ्टी 18,300 के करीब था. ब्लूमबर्ग के आंकड़ों के अनुसार, रुपया भी अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 80.74 पर मजबूत हुआ, जो पिछले 81.81 के मुकाबले था. रातोंरात, अमेरिकी डॉलर सूचकांक रातोंरात 2 फीसदी से अधिक गिरकर 108.1 हो गया, जो एक दशक में सबसे अधिक है. जानकारों को आने वाले दिनों में डॉलर इंडेक्स के कमजोर रहने की उम्मीद है और शॉर्टटर्म में इसके 105 के लेवल पर आने की उम्मीद की जा सकती है. आईटी शेयरों ने विप्रो, इंफोसिस और एचसीएल टेक के साथ लगभग 4 फीसदी की बढ़त हासिल की.

अमेरिकी इंफ्लेशन डाटा ने दी बाजार को राहत 
विश्लेषकों को जल्द ही भारतीय बाजारों के लिए एक नई ऊंचाई दिखाई दे रही है. जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वीके विजयकुमार ने मीडिया रिपोर्ट में कहा कि यह वैश्विक इक्विटी बाजारों के लिए अच्छी खबर है. उन्होंने कहा कि यह बात तय थ्सर कि अक्टूबर का इंफ्लेशन डाटा बाजार को ऊपर या नीचे लेकर जाएगा. अब जबकि महंगाई सीपीआई और कोर दोनों - उम्मीदों से नीचे आ गए हैं, बाजारों की ओर से रिस्पांड मिलना शुरू हो गया है. नैस्डैक 7.35 फीसदी ऊपर है, एसएंडपी 5.5 फीसदी ऊपर है, डॉलर इंडेक्स 108.3 पर क्रैश हो गया है और यूएस 10-वर्षीय यील्ड 3.8 फीसदी तक गिर गई है. 

यूएस में महंगाई हुई कम, रुपया में डॉलर के मुकाबले 4 साल की सबसे बड़ी तेजी 

फेड रोक सकता है सख्त मॉनेटरी पॉलिसी 
उन्होंने कहा कि सीपीआई और कोर प्रिंट महंगाई में नरमी का संकेत देते हैं, यह संभावना है कि फेड 50 बीपी की एक और बढ़ोतरी के बाद रुक सकता है.  चूंकि डॉलर कमजोर हो रहा है, एफआईआई की अपनी खरीद में वृद्धि की संभावना है और मासिक एसआईपी आंकड़ा 13000 करोड़ रुपये को पार करने के साथ, डीआईआई को भी प्रवाह को तैनात करना होगा. संक्षेप में, यह निकट अवधि के लिए एडवांटेज बुल्स है. निफ्टी के लिए नया रिकॉर्ड सामने है, सवाल ये है कि यह कब होगा. 

क्या है शेयर बाजार का हाल 
मौजूदा समय में भारतीय शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है. आंकड़ों के अनुसार दोपहर 11 बजकर 36 मिनट पर बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 1024 अंकों की तेजी के साथ 61,638.56 अंकों पर है जो आॅलटाइम हाई  62245.43 अंकों को पार करने के लिए 600 अंकों की जरूरत है. वहीं दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 18317 अंकों पर कारोबार कर रहा है. निफ्टी में करीब 290 अंकों की तेजी देखने को मिल रही है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.