Share Market : निवेशकों की इस हफ्ते ताबड़तोड़ कमाई, हर मिनट में कमाएं 126 करोड़

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Jul 22, 2022, 04:59 PM IST

Share Market Update: शेयर बाजार में आज लगातार 6वें दिन तेजी देखने को मिली है. अगर बात मौजूदा सप्ताह की करें तो सेंसेक्स और निफ्टी में में 4 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिली है.

डीएनए हिंदी: शेयर बाजार (Share Market) और शेयर बाजार निवेशकों (Share Market Investors) के लिए यह हफ्ता किसी सपने से नहीं रहा है. इस सप्ताह के आखिरी दिन तक निवेशकों ने 9 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की. इसका मतलब है कि इन पांच दिनों में निवेशकों को हर मिनट में औसतन 126 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की है. वैसे शेयर बाजार में आज लगातार 6वें दिन तेजी देखने को मिली है. अगर बात मौजूदा सप्ताह की करें तो सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) में 4 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिली है. अगला सप्ताह शेयर बाजार के लिए कफी अहम होने जा रहा है. यूएस फेड पॉलिसी (US Fed Policy) की घोषणा होगी, जिसमें फेड ब्याज दरों में 75 बेसिस प्वॉइंट का इजाफा कर सकता है. जिसकी वजह से दुनियाभर के बाजार दबाव में आ सकते हैं. जानकारों का यहां तक कहना है कि अमेरिका में आॅफिशियल मंदी की शुरूआत हो सकती है. 

इस हफ्ते शेयर बाजार में 4 फीसदी से ज्यादा की ​तेजी
इस सप्ताह की बात करें तो सेंसेक्स और निफ्टी में 4 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिली है. आज सेंसेक्स 390.28 अंकों की तेजी के साथ 56,072.23 अंकों पर बंद हुआ है, जबकि इस पूरे सप्ताह सेंसेक्स 4.30 फीसदी की तेजी के साथ भागा है. वहीं दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 114.20 अंकों की तेजी के साथ 16,719.45 अंकोंं पर बंद हुआ. इस सप्ताह 4.17 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार किया है. 

यह भी पढ़ें:- Ford की आखिरी EcoSport SUV रोल आउट के बाद अधर में कर्मचारियों का भविष्य 

निवेशकों की ताबड़तोड़ कमाई 
शेयर बाजार निवेशकों के लिए ताबड़तोड़ वाली कमाई का रहा है. ताज्जुब की बात तो ये है कि इस सप्ताह निवेशकों को 9 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई हुई है. वास्तव में निवेशकों की कमाई बीएसई के मार्केट कैप पर निर्भर करती है. पांच दिनों में बीएसई का मार्केट कैप 2,51,95,472.72 करोड़ रुपये से 2,61,08,969.27 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. ऐसे में बीएसई का का मार्केट कैप 9,09,721.43 करोड़ रुपये बढ़ा है. इसका मतलब है कि निवेशकों की इस सप्ताह हरेक मिनट में 126 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई हुई है. 

यह भी पढ़ें:- India Post: इन दो दिनों में नहीं ट्रैक कर पाएंगे अपना पार्सल, जानिए बड़ी वजह 

फेड पॉलिसी पर डिपेंड करेगा बाजार का प्रर्दशन 
अगले सप्ताह शेयर बाजार का प्रदर्शन फेड पॉलिसी रेट पर डिपेंड करेगा. अनुमान लगाया जा रहा है कि फेड इस बार भी अपनी पॉलिसी रेट में 75 आधार अंकों का इजाफा करेगा. जिसकी वजह​ अमेरिकी शेयर बाजार में दबाव देखने को मिल सकता है. जिसका असर स्थानीय शेयर बाजार में भी देखने को मिल सकता है. आंकड़ों के अनुसार पिछली बार भी फेड पॉलिसी में इजाफे के बाद  शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली थी. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

share market INVESTORS sensex NIFTY