Share Upper Circuit: अनिल अंबानी की दो कंपनियों के शेयरों ने छुआ आसमान, निवेशकों को मिला बड़ा दिवाली गिफ्ट

Written By सुमित तिवारी | Updated: Oct 26, 2024, 08:00 AM IST

Share Upper Circuit

अनिल अंबनी के लिए और उनकी इन दो कंपनियों के निवेशकों के लिए गुरूवार का दिन बहुत ही अच्छा रहा. इस दिन दोनों ही कंपनियों के शेयरों में जबरदस्त उछाल आया है.

अगर आप भी रिलायंस पावर और रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के निवेशकों में से एक है तो आपके लिए खुशखबरी है. दरअसल गुरूवार का दिन अनिल अंबानी के लिए खुशी से भरा रहा. इस दिन अनिल अंबानी की दो कंपनियों के शेयर में बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है. गुरुवार को इनकी दो प्रमुख कंपनियों रिलायंस पावर और रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयरों में तेजी आई है. 

बता दें कि एक तरफ जहां शेयर मार्केट सेंसेक्स में लगातार गिरावट हो रही थी वहीं अनिल अबंनी की रिलायंस पावर और रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयरों में अपर सर्किट लगा है. दूसरी तरफ अंबानी की रिलांयस पावर कर्ज मुक्त हो चुकी है. वहीं रिलायंस इंफ्रा ने भी अपने कर्ज को 85 फीसदी तक कम कर दिया है. 

रिलायंस पावर का शेयर गुरुवार को 5 फीसदी की तेजी के साथ 42.36 रुपये पर पहुंच गया. रिलायंस इंफ्रा के शेयर में भी गुरुवार को 5 फीसदी का अपर सर्किट लगा. इस तेजी के साथ शेयर की कीमत 280.60 रुपये हो गई है.

अपर सर्किट की क्या है वजह
इन कंपनियों में अपर सर्किट लगने की वजह क्या है. दरअसल ये सब अनिल अंबानी के दो ऐलान की वजह से हुआ है.  रिलायंस पावर को तरजीही शेयर इश्‍यू करने के ल‍िए करीब 1525 करोड़ रुपये जुटाने की मंजूरी मिल गई है. 

दस हजार करोड़ का निवेश
दूसरी बड़ी बात ये है कि बुधवार को रिलायंस इंफ्रा की तरफ से ऐलान क‍िया गया क‍ि कंपनी विस्फोटक, गोला-बारूद और छोटे हथियार बनाने के लिए इंटीग्रेटेड प्रोजेक्‍ट लगाएगी. कंपनी के इस प्रोजेक्ट पर 10 हजार करोड़ रुपये का निवेश क‍िया जाएगा.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.