पिछले 6 दिनों से शेयर बाजार में जारी उठा-पटक का दौर विधानसभा चुनाव नतीजों (Assembly Election Results) के बाद बाजार में भी उतार-चढ़ाव दिख रहा है. हरियाणा और जम्मू-कश्मीर के रुझान जैसे-जैसे आने लगे बाजार भी हिचकोले खाते दिख रहा है. शुरुआती रुझानों के बाद जहां बाजार (Share Market) में गिरावट देखने को मिली थी वहीं 11 बजे के बाद थोड़ी तेजी दिखने लगी है. हरियाणा में बड़ा उलटफेर करते हुए बीजेपी लगातार तीसरी बार सरकार बनाती दिख रही है. दूसरी ओर जम्मू-कश्मीर में इंडिया गठबंधन बड़ी जीत की ओर बढ़ती दिख रही है.
शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव दिख रहा
शेयर बाजार (Share Market) में शुरुआती गिरावट के बाद मामूली तेजी देखने को मिली है. सेंसेक्स (Sensex) 81 हजार अंकों का लेवल तक पहुंच गया है. निफ्टी (Nifty) में भी मामूली तेजी देखने को मिल रही है. टाटा मोटर्स, टाटा स्टील, टीसीएस, रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर लाल निशान पर हैं, जबकि महिंद्रा एंड महिंद्रा, अडानी पोर्ट एंड एसईजेड, एसबीआई, एलएंडटी के शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है. ये सभी शेयर हरे निशान पर चल रहे हैं.
यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर और हरियाणा के नतीजों से कैसे बदलेगा देश का सियासी गणित, डिटेल में समझिए
एक्जिट पोल (Exit Poll) में कांग्रेस को दोनों राज्यों में बढ़त दिखाया गया था जिसके बाद सोमवार को शेयर बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली थी. हालांकि, मंगलवार को अब तक के रुझानों में बड़ा उलटफेर होता दिख रहा है और बीजेपी हरियाणा में पूर्ण बहुमत से सरकार बनाते दिख रही है. इसके बाद बाजार में हल्की तेजी देखने को मिली है. मार्केट एक्सपर्ट का कहना है कि फिलहाल बाजार में दिख रही बढ़त कोई बड़ा उछाल लेगी, इसकी कम ही उम्मीद दिख रही है.
यह भी पढें: शेयर बाजार में हाहाकर का दौर जारी, 6 दिन में निवेशकों के डूबे 25 लाख करोड़
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.