डीएनए हिंदी: महंगाई के आंकड़ों के आने के बाद शेयर बाजार (Share Market Today) में लगातार तेजी देखने को मिल रही है. करीब साढ़े चार महीने के बाद बीएसई का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 60 हजार के पार गया. खास बात तो ये है कि सेंसेक्स अपने ऑलटाइम हाई से मात्र 2,000 अंक दूर है. जानकारों का मानना है कि सेंसेक्स अगस्त के महीने में ही अपने ऑलटाइम को क्रॉस कर सकता है. वैसे आज सेंसेक्स 400 से ज्यादा अंकों की तेजी देखने को मिली है. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी (Nifty 50) 18 हजार अंकों को पार करने में संघर्ष करता हुआ दिखाई दिया. उम्मीद है कि अगले दिन यानी वीकली एक्सपायरी पर निफ्टी 18 हजार अंकों को क्रॉस कर सकती है.
साढ़े चार महीने की उंचाई पर शेयर बाजार
आज यानी बुधवार को शेयर बाजार साढ़े चार महीने की ऊंचाई पर बंद हुआ. बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 417.92 अंकों की तेजी के साथ 60,260.13 अंकों पर बंद हुआ. कारोबारी सत्र के दौरान सेंसेक्स 60,323.25 दिन की उंचाई पर भी गया. आखिरी बार सेंसेक्स 60 हजार अंकों के पार 5 अप्रैल को दिखाई दिया था, उस सेंसेक्स 60,176.50 अंकों पर बंद हुआ था. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के प्रमुख सूचकांक निफ्टी की बात करें तो बुधवार को 119 अंकों की तेजी के साथ 17,944.25 अंकों पर बंद हुआ. आखिरी बार निफ्टी 5 अप्रैल को 17,900 के पार दिखाई दिया था. उस दिन निफ्टी 17,957.40 अंकों पर बंद हुई थी.
यह भी पढ़ेंः- 18 अगस्त को भारत में लॉन्च करेगी मारुति 2022 ऑल्टो के10, जानें क्या हो सकते हैं फीचर्स
अगस्त में कितनी हुई निवेशकों की कमाई
अगस्त के महीने में निवेशकों को शेयर बाजार में अच्छी रिकवरी हुई है. खासकर महंगाई कम होने से मार्केट में रिकवरी तेजी से आई है. शेयर बाजार निवेशकों का घाटा और मुनाफा बीएसई के मार्केट कैप से जुड़ा हुआ होता है. अगस्त के महीने में शेयर बाजार त्योहारों की वजह से कुछ दिन बंद भी रहा है उसके बाद भी बीएसई के मार्केट कैप में 9.50 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का इजाफा देखने को मिला है. अब आप अंदाजा लगा सकते हैं कि शेयर बाजार में कितनी तेजी देखने को मिली होगी.
यह भी पढ़ेंः- Janmashtami 2022: क्या 18, 19 और 20 अगस्त को बंद रहेंगे बैंक, यहां पढ़ें पूरी डिटेल?
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.