Share Market Update: जुलाई में हर मिनट निवेशकों ने कैसे कमाए 54 करोड़ रुपये से ज्यादा 

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Jul 29, 2022, 05:29 PM IST

Share Market Update:  जुलाई में शेयर बाजार निवेशकों पर कुछ ज्यादा ही मेहरबान रहा है. इस महीने में शेयर बाजार निवेशकों को हरेक मिनट में 54 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई हुई है.

डीएनए हिंदी: जुलाई के महीने में शेयर बाजार (Share Market) में करीब 9 फीसदी का इजाफा देखने को मिला है. आंकड़ों के अनुसार सेंसेक्स (Sensex) 8.81 फीसदी और निफ्टी (Nifty50) में 8.92 फीसदी का इजाफा देखने को मिला है. जिसकी वजह से बीएसई के मार्केट कैप (BSE Market Cap) में इस महीनं में 22.70 लाख करोड़ रुपये की बढ़ोतरी देखने को मिली है. इसका मतलब है कि इस दौरान निवेशकों की जेब में हर एक मिनट में 54 करोड़ रुपये से ज्यादा आए हैं. वास्तव में यूएस के इकोनॉमिक डाटा, आने वाले महीनों में फेड पॉलिसी का नरम रुख और डॉलर के मुकाबले रुपये में तेजी की वजह से लगातार तीसरे जबरदस्त तेजी देखने को मिली है. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर जुलाई के महीने में शेयर बाजार किस तरह के आंकड़ों को देख रहा है. 

शेयर बाजार में बड़ी तेजी 
महीने के आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजार में 712.46 अंकों की तेजी देखने को मिली और सेंसेक्स 57.570.25 अंकों पर बंद हुआ. सेंसेक्स में लगातार तीसरे दिन तेजी देखने को मिली है. अगर बात जुलाई की करें तो सेंसेक्स में करीब 9 फीसदी की तेजी देखने को मिली है इसका मतलब है कि सेंसेक्स महीने की शुरूआत 55,381 अंकां से 57500 अंकों को पार कर गया है. वहीं दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफृटी में आज एक फीसदी से ज्यादा की तेजी के साथ 17,158 अंकों पर बंद हुआ. जुलाई के महीने में निफटी में 1400 अंकों से ज्यादा की तेजी 8.92 फीसदी की तेजी देखने को मिली है. 

ईवी सेक्टर में बूम के बाद भी 1,000 कर्मचारियों की छंटनी करेगा ओला, जानें बड़ी वजह 

जुलाई में निवेशकों की झोली में गिरे 22.70 लाख करोड़ 
निवेशकों की कमाई बीएसई के मार्केट कैप से जुड़ी हुई होती है. जितना मार्केट कैप बढ़ता है, निवेशकों की कमाई में उतना ही इजाफा होता है. आंकड़ों के अनुसार बीएसई का मार्केट जुलाई के महीने में 22.70 लाख करोड़ रुपये बढ़ा है. वास्तव में जुलाई की शुरूआत में बीएसई का मार्केट कैप 2,43,87,28.73 करोड़ रुपये है, जबकि आज बढ़कर 2,66,58,604.02 करोड़ रुपये पर पहुंचा. इसका मतलब है कि इस दौरान निवेशकों 22.70 लाख करोड़ रुपये देते हैं. 

JRD Tata Birth Anniversary : ये सम्मान पाने वाले भारत के पहले और आखिरी कारोबारी हैं जेआरडी टाटा 

हर मिनट 54 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई का गणित 
जुलाई के महीने में 1 जुलाई से 29 जुलाई तक निवेशकों की झोली में कुल 22.70 लाख करोड़ रुपये आए हैं. अगर इसे हम प्रति दिन के हिसाब से देखें तो निवेशकों को रोज औसत रूप से 78 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई हुई है. वहीं हर घंटे में निवेशकों ने 3262 करोड़ रुपये कमाए हैं. इस कमाई को प्रति मिनट से गणना करें तो 54 करोड़ रुपये से ज्यादा बन रहा है.
 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.