डीएनए हिंदी: इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड ऑयल के दाम (Crude Oil Price)काफी दिनों के बाद 120 डॉलर से नीचे आए हैं. वैसे गिरावट गिरावट मामूली है, लेकिन आम लोगों के लिए राहत की बात यह है कि स्थानीय स्तर पर पेट्रोल और डीजल के दाम (Petrol Diesel Price) को स्थिर रखने का मौका मिल गया है. वैसे लगातार 27वें दिन भी फ्यूल के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है. आने वाले दिनों में भी हालात ऐसे ही बने रह सकते हैं. जानकारों की मानें तो मौजूदा समय में ऑयल कंपनियां करीब 20 रुपए प्रति लीटर के नुकसान पर पेट्रोल और 30 रुपए प्रति लीटर के नुकसान पर डीजल बेच रही हैं. अगर क्रूड ऑयल के दाम में इजाफा होता है तो आम लोगों के लिए मुश्किलें खड़ी हो सकती हैं.
महानगरों में पेट्रोल और डीजल के दाम
देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत (Petrol Price) आज 96.72 रुपये प्रति लीटर है, जो करीब दो हफ्ते पहले 105.41 रुपये प्रति लीटर थी, जबकि डीजल की कीमत (Diesel Price) 96.67 रुपये के मुकाबले 89.62 रुपये प्रति लीटर हो चुकी है. मुंबई में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 111.35 रुपये है जबकि डीजल 97.28 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है. कीमतों में तेज गिरावट तब देखी गई, जब वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस महीने की शुरुआत में पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क में 8 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 6 रुपये प्रति लीटर की कटौती की घोषणा की थी. इसके बाद, महाराष्ट्र, राजस्थान और केरल की राज्य सरकारों ने भी केंद्र द्वारा उत्पाद शुल्क में कटौती के बाद उपभोक्ताओं को और राहत देने के लिए सीतारमण के आह्वान के बाद पेट्रोल और डीजल पर वैट में कमी की.
अमेरिकी फेड ने ब्याज दरों में किया 28 साल बाद सबसे बड़ा इजाफा
रोज 6 बजे अपडेट होते हैं दाम
भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड, इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड सहित पब्लिक सेक्टर ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ओर से बेंचमार्क अंतरराष्ट्रीय कीमतों और विदेशी विनिमय दरों के अनुरूप प्रतिदिन फ्यूल की कीमतों में बदलाव करती हैं. पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई भी बदलाव हर दिन सुबह 6 बजे से लागू होता है. वैट या माल ढुलाई शुल्क जैसे स्थानीय करों के कारण खुदरा पेट्रोल और डीजल की कीमतें अलग-अलग राज्यों में भिन्न होती हैं. उत्पाद शुल्क में कटौती के केंद्र सरकार के फैसले के बाद, कई राज्य सरकारों ने पेट्रोल और डीजल पर वैट घटा दिया है.
क्या पाकिस्तान और श्रीलंका की तरह भारत में भी होगी पेट्रोल-डीजल की किल्लत, जानिए सरकार ने क्या दिया जवाब
क्रूड ऑयल 122 डॉलर प्रति बैरल के पार
वहीं इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड ऑयल के दाम 122 डॉलर प्रति बैरल के पार कारोबार करते हुए दिखाई दे रहे हैं. आंकड़ों पर बात करें तो ब्रेंट क्रूड ऑयल के दाम 122.32 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. जबकि अमरीकी क्रूड ऑयल 121 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहे हैं. मौजूदा समय में क्रूड ऑयल की कीमत को सपोर्ट करने वाले फैक्टर काम कर रहे हैं. पहला अभी जियो पॉलिटिकल टेंशन कम नहीं हुआ है. दूसरा चीन में लॉकडाउन खुल गया है, जिसकी वजह से ग्लोबल डिमांड में तेजी देखने को मिली है. तीसरा दुनिया की सबसे बड़ी क्रूड ऑयल कंपनी ने अपनी कीमतों में इजाफा कर दिया है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.