स्मार्टफोन यूजर्स हो जाएं Alert, 5G को लेकर सामने आई बड़ी चेतावनी

नेहा दुबे | Updated:Dec 28, 2022, 04:42 PM IST

Vodafone-Idea 5G Network Upgrade

Vodafone-Idea के यूजर्स को अगर 5G नेटवर्क को अपग्रेड करने के लिए किसी भी तरह का मैसेज मिल रहा है तो सचेत हो जाएं वरना बड़ी मुसीबत में फंस सकते हैं.

डीएनए हिंदी: वोडाफोन-आइडिया (Vodafone-Idea) के यूजर्स के लिए बड़ी खबर है. दरअसल 5G को अपग्रेड करने के नाम पर कई ठग आपकी जानकारी और आपके अकाउंट से पैसे उड़ाने के लिए तैयार बैठे हैं. कई वोडाफोन यूजर्स को SMS और व्हाट्सएप के जरिए एक लिंक भेजा जा रहा है. इस लिंक को लेकर दावा किया जा रहा है कि एक निश्चित नंबर पर कॉल करने से उनका 5जी अपग्रेड हो जाएगा. ऐसे ही एक मैसेज में लिखा है, "Vi 5G नेटवर्क लाइव है।. नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें या अपग्रेड करने के लिए XXXXXX नंबर पर कॉल करें."

ये मैसेज कैसे खतरनाक साबित होते हैं?

Vodafone यूजर्स को बता दें कि कंपनी ने अभी तक अपने 5G प्लान्स की घोषणा नहीं की है. जबकि Airtel और Reliance Jio ने देश भर के कुछ शहरों में 5G सेवाएं शुरू कर दी हैं, Vodafone को अभी देश में 5G रोलआउट शुरू करना है. इसका मतलब यह है कि वोडाफोन यूजर्स को 5G अपग्रेड ऑफर करने का दावा करने वाले सभी मैसेज/कॉल फ्रॉड हैं. इन लिंक्स पर क्लिक करने से यूजर्स फाइनेंशियल या डेटा फ्रॉड के शिकार हो सकते हैं. इस लिंक पर क्लिक करने से उनके फोन का रिमोट कंट्रोल हैकर्स के हाथ में चला जाएगा. इसलिए 5G से जुड़े किसी भी मैसेज या कॉल का जवाब नहीं दें.
इसके अलावा, सिर्फ वोडाफोन-आइडिया ही नहीं, एयरटेल और जियो सहित बिना किसी टेलिकॉम सर्विस प्रोवाइडर के ग्राहक सिर्फ एक लिंक पर क्लिक करके 5जी में अपग्रेड कर सकते हैं. यहां यह भी ध्यान दें कि Airtel और Jio की 5G सेवाएं भी अभी देश के चुनिंदा शहरों में ही उपलब्ध हैं.

वोडाफोन 5G रोलआउट पर क्या कहता है?

Vodafone-Idea भारत में 5G सेवाओं के रोलआउट के बारे में अपने पेज पर कहता है, "Vi सक्रिय रूप से अपने भागीदारों के साथ 5G को कई शहरों में लाने के लिए काम कर रहा है. हमारी योजनाओं पर हमसे सुनने के लिए प्रतीक्षा करें." यह आगे उपयोगकर्ताओं को सूचित करता है कि उन्हें 5G सेवाओं का लाभ उठाने के लिए नए सिम कार्ड की जरुरत नहीं होगी. "नहीं, 5G का अनुभव लेने के लिए आपके पास केवल 4G कम्पेटिबल सिम कार्ड होना चाहिए." उपयोगकर्ताओं को केवल 5G कम्पेटिबल फोन की आवश्यकता होगी और उस क्षेत्र में होना चाहिए जहां 5G सेवाएं उपलब्ध हों.

इसलिए, Vodafone-Idea के यूजर 5G अपग्रेड के बारे में किसी कॉल या एसएमएस पर भरोसा करने के बजाय ऑफिशियल चैनलों के जरिए होने वाले घोषणा की प्रतीक्षा करें.

यह भी पढ़ें:  PPF, Pension Plan से लेकर FD पर ऐसे बचाएं टैक्स, यहां जानें पूरी स्कीम

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Vodafone Vodafone Idea Reliance Jio 5G 5G connection