Spicejet Layoff: स्पाइजेट में बड़ी छंटनी की तैयारी, 1400 कर्मचारी होंगे बाहर

रईश खान | Updated:Feb 13, 2024, 10:29 AM IST

Spicejet Layoff

SpiceJet News: स्पाइसजेट में मौजूदा समय में करीब 9,000 कर्मचारी कार्यरत हैं. इनमें से 15 प्रतिशत कर्मचारियों को कम करने पर कंपनी विचार कर रही है.

आर्थिक संकट से जूझ रही विमानन कंपनी स्पाइसजेट (Spicejet) 1400 कर्मचारियों की छंटनी (Layoff) करने जा रही है. अधिकारियों ने खुद इस बात की जानकारी दी है. एयरलाइन ने लागत में कमी लाने और अपने कम होते विमान बेड़े के संचालन को सुव्यवस्थित करने की दिशा में यह फैसला किया है. कंपनी ने अपने कुल वर्कफोर्स में से 15 प्रतिशत की कटौती करने की लिस्ट तैयार कर रही है.

ईटी की रिपोर्ट के मुताबिक, वित्तीय संकट, कानूनी लड़ाई और अन्य परेशानियों का सामना कर रही स्पाइसजेट एयरलाइन कुछ कर्मचारियों को छोड़ने के लिए कह सकती है, क्योंकि अभी जितने विमान सेवा में हैं उनकी तुलना में कर्मचारी अधिक हैं. कितने लोगों की छंटनी होगी इसको लेकर इस सप्ताह अंतिम फैसला होने की उम्मीद है.

ये भी पढ़ें- 'हमारे नेता ही निशाने पर क्यों?' AIMIM नेता की हत्या को लेकर नीतीश पर भड़के ओवैसी

स्पाइसजेट के प्रवक्ता ने कहा कि एयरलाइन ने प्रॉफिटेबल ग्रोथ हासिल करने के लिए कर्मचारियों की संख्या को तर्कसंगत बनाने सहित कई उपाय शुरू किए हैं. अधिकारी ने बताया कि मौजूदा समय में Spicejet में करीब 9,000 कर्मचारी कार्यरत हैं. कर्मचारियों की संख्या 10-15 प्रतिशत कम करने पर विचार किया जा रहा है. अगर ऐसा हुआ तो यह आंकड़ा करीब 1400 कर्मचारियों का होता है, जिनकी छुट्टी हो सकती है.

लिस्ट हो रही तैयार
कंपनी के प्रवक्ता ने कहा कि कुल लागत को कम करने के लिए छंटनी आवश्यक है और वार्षिक बचत 100 करोड़ रुपये तक हो सकती है. 15 प्रतिशत की कटौती का मतलब होगा कि करीब 1400 लोग अपनी नौकरियां खो देंगे. मामले की जानकारी रखने वाले दूसरे अधिकारी ने बताया कि सभी विभागों में छंटनी की आशंका है और अंतिम सूची तैयार की जा रही है. (PTI इनपुट के साथ)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

SpiceJet SpiceJet Airlines Spicejet Layoff