दिग्गज एयरलाइन कंपनी स्पाइसजेट (SpiceJet) इस समय बड़े वित्तीय संकट से जूझ रही है. इसकी वजह से उसके कर्मचारी छोड़कर जा रहे हैं. स्पाइसजेट के दो सीनियर अधिकारियों ने मंगलवार को अचानक इस्तीफा दे दिया. जिसके वजह से कंपनी के शेयर में भारी गिरावट देखने को मिली.
SpiceJet की चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर अरुण कश्यप और चीफ कमर्शियल ऑफिसर शिल्पा भाटिया ने इस्तीफा दे दिया है. एयरलाइन के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, 'स्पाइसजेट के रणनीतिक पुनर्गठन के तहत मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी सहित वाणिज्यिक दल के कई सदस्यों ने तत्काल प्रभाव से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने कहा कि हाल में पूंजी जुटाने के साथ ही कंपनी पिछले सभी विवादों के समाधान की प्रक्रिया तेज कर रही है. राजस्व और यात्रियों की संख्या में महत्वपूर्ण वृद्धि हो रही है.
शेयर में आई बड़ी गिरावट
सीनियर अधिकारियों के इस्तीफे के बाद SpiceJet के शेयरों में आज तगड़ा एक्शन देखने को मिला. कंपनी के शेयर 7.15 प्रतिश की गिरावट के साथ 56.25 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गया. इसके साथ ही कंपनी का मार्केट कैप गिरकर 3,859.67 करोड़ रुपये रह गया है.
यह भी पढ़ें- Congress Candidate List 2024: कांग्रेस की पहली लिस्ट के 39 नामों का अंकगणित, जानिए कितने मुस्लिम और कितने दलित
स्पाइसजेट का शेयर (SpiceJet Share Price) पिछले एक महीने में 11.99 प्रतिशत गिरे हैं. हालांकि, पिछले एक साल में SpiceJet का शेयर 63.23 फीसदी का रिटर्न दे चुका है. कंपनी का मार्केट कैप 4.39 हजार करोड़ रुपये है. इस शेयर का 52 वीक हाई 77.50 रुपये है.
DNA हिंदी अब APP में आ चुका है. एप को अपने फोन पर लोड करने के लिए यहां क्लिक करें.
देश-दुनिया की Latest News, ख़बरों के पीछे का सच, जानकारी और अलग नज़रिया. अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर.