Star Health Insurance Data Leak: भारत में सबसे बड़ी हेल्थ इंश्योरेंस प्रोवाइडर्स में से एक, स्टार हेल्थ ने शनिवार को खुलासा किया कि साइबर हैकर्स कस्टमर्स का डेटा चुराने के बाद 68,000 डॉलर (लगभग 57 लाख रुपये) की फिरौती मांग रहे हैं. आपको बता दें स्टार हेल्थ पर साइबर अटैक के बाद कंपनी के पास से 3 करोड़ से ज्यादा कस्टमर्स की डिटेल्स चोरी हो गई है. इस साइबर हमले के बाद स्टार हेल्थ की साख शक के घेरे में है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हैकर्स ने टैक्स रिकॉर्ड और मेडिकल दावों सहित संवेदनशील ग्राहक जानकारी लीक करने के लिए टेलीग्राम चैटबॉट और एक समर्पित वेबसाइट का उपयोग किया था. हैकर ने जो डेटा चोरी किया है उसमें सेंसटिव टैक्स इन्फोर्मेशन और मेडिकल क्लेम रिकॉर्ड शामिल हैं. स्थिति का पता चलते ही के जवाब में कंपनी ने आंतरिक जांच शुरू की है और हैकर और टेलीग्राम दोनों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर रही है. चिंता की बात यह है कि हैकर्स की वेबसाइट स्टार हेल्थ के कस्टमर्स का डेटा सैंपल अभी डिस्ट्रीब्यूट कर रही है. इससे स्थिति और चिंताजनक हो गई है.
स्टार हेल्थ तब और अब
स्टार हेल्थ ने पहले कहा था कि वह किसी साइबर अटैक का शिकार हुई है. हालांकि बाद में कहा कि अगस्त में कंपनी को 68,000 डॉलर का धमकी भरा मेल आया था. कंपनी ने खुलासा किया कि हैकर (हैंडल xenZen) ने अगस्त में 68,000 डॉलर (करीब 57 लाख रुपये) की फिरौती की मांग करते हुए एक ईमेल भेजा था. स्टार हेल्थ के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ को यह मेल मिला था.
यह भी पढ़ें- Star Health के ग्राहकों का डेटा हुआ लीक, नाम-पता से लकेर मेडिकल रिपोर्ट तक Telegram पर उपलब्ध
स्टार हेल्थ ने नुकसान का अंदाजा लगाने के लिए एक इंटरनल इन्क्वायरी शुरू की है. इसके अलावा स्टार ने यह भी बताया कि टेलीग्राम ने कई रिक्वेस्ट प्राप्त करने के बावजूद, xenZen के नाम से जाने जाने वाले हैकर से जुड़े अकाउंट्स की डिटेल्स देने या उन्हें स्थायी रूप से प्रतिबंधित करने से इनकार कर दिया है. कंपनी ने कहा कि उसने हैकर को ट्रैक करने के लिए भारतीय साइबर सुरक्षा अधिकारियों से मदद मांगी है. दुबई स्थित टेलीग्राम ने पहले कहा था कि उसने रॉयटर्स द्वारा इस मुद्दे के बारे में उन्हें सचेत करने के बाद चैटबॉट को हटा दिया था.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.