भारतीय शेयर बाजार में मंगलवार को बड़ी गिरावट (Stock Market Crash) भारी गिरावट देखने को मिली. बीएसई सेंसेक्स 930 अंक 1.15 प्रतिशत का गोता लगाकर 80,220 पर बंद हुआ, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का Nifty 309 अंक यानी 1.25 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24,472.10 अंक पर बंद हुआ. बाजार में आई इस गिरावट की वजह से निवेशकों का लगभग 9 लाख करोड़ रुपये डूब गए. इसके पीछे कंपनियों की दूसरी तिमाही के नतीजों और चीन का हाथ माना जा रहा है.
चीन सरकार ने हाल ही में 140 अरब डॉलर के पैकेज का ऐलान किया था. जिसकी वजह से ड्रैगन के शेयर बाजार में एकदम उछाल आ गया. अमेरिका और यूरोप के इन्वेस्टर भारत के शेयर मार्केट से पैसा निकालकर हॉन्गकॉन्ग के बाजारों लगा रहे हैं. पिछले 22 दिन में विदेशी निवेशक 90,000 करोड रुपये से ज्यादा निकाल चुके हैं. इसकी वजह से भारतीय शेयर बाजार में लगातार गिरावट देखी जा रही है.
मंगलवार को तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 930.55 अंक लुढडकर 80,220.72 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान एक समय यह 1,001.74 अंक तक लुढ़क गया था. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 309 अंक यानी 1.25 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24,472.10 अंक पर बंद हुआ. Sensex के जिन शेयरों में गिरावट आई, उनमें महिंद्रा एंड महिंद्रा, भारतीय स्टेट बैंक, पावर ग्रिड, टाटा स्टील, इंडसइंड बैंक, टाटा मोटर्स, लार्सन एंड टुब्रो, एनटीपीसी, बजाज फाइनेंस और रिलायंस शामिल हैं.
यह भी पढ़ें- Kishore Kumar की बायोपिक में नजर आएगा ये बॉलीवुड स्टार? Anurag Basu करेंगे डायरेक्ट
इन शेयरों को मिला लाभ
इस गिरावट के बीच ICICI बैंक, Nestle और Infosys के शेयर लाभ में रहे हैं. शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने सोमवार को 2,261.83 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे. वहीं घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) ने 3,225.91 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे. वाहन बनाने वाली दक्षिण कोरिया की कंपनी Hyundai की भारतीय इकाई Hyundai Motor India Ltd. की शेयर बाजार में शुरुआत फीकी रही. कंपनी का शेयर निर्गम मूल्य 1,960 रुपये के मुकाबले सात प्रतिशत से अधिक की गिरावट के साथ बंद हुआ.
मिडिल ईस्ट में चल युद्ध भी इस गिरावट की वजह माना जा रहा है. शेयर बाजार में इस गिरावट की वजह से निवेशकों का वेल्थ को भारी नुकसान हुआ है. ज्यादातर इन्वेस्टर का पोर्टफोलियो रेड जोन में पहुंच गया है. BSE का मार्केट कैपिटलाइजेशन 4,53,65,023.74 करोड़ से घटकर 4,44,68,772.25 करोड़ रुपये पहुंच गया है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.