Exit poll में BJP की बढ़त से झूमा Share Bazar, Sensex में 2000 अंक की दिखी तेजी

अनामिका मिश्रा | Updated:Jun 03, 2024, 10:19 AM IST

Sensex

लोकसभा चुनाव नतीजों (Lok Sabha Elections Result 2024) से पहले शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली है. अभी सेंसेक्स 2000 अंक से ज्यादा की तेजी के साथ 76,050 स्तर पर कारोबार कर रहा है.

लोकसभा चुनाव नतीजों से पहले शेयर बाजार ने अपना ऑल टाइम हाई बनाया है. कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 76,738 और निफ्टी ने 23,338 की तेजी दिखाई है. अभी सेंसेक्स 2000 अंक से ज्यादा की तेजी के साथ 76,050 स्तर पर कारोबार कर रहा है.

वहीं निफ्टी में भी 650 अंक से ज्यादा की तेजी देखने को मिल रही है. ये 23,200 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. बता दें ये इस साल की शेयर बाजार की सबसे बड़ी बढ़त है. पहले 29 जनवरी को सेंसेक्स में 972 (1.76%) अंक की तेजी द्खने को मिली थी. 

रुपया हुआ 42 पैसे मजबूत
डॉलर के मुकाबले रुपया 42 पैसे मजबूत हो गया है. अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 83 रुपए प्रति डॉलर पर पहुंच गया है. 


ये भी पढ़ें-लंबी छलांग लगा पहले नंबर पर पहुंचे Gautam Adani, बने एशिया के सबसे बड़े अमीर 


क्रोनॉक्स लैब साइंसेज का IPO आज होगा ओपन
क्रोनॉक्स लैब साइंसेज लिमिटेड का इनिशियल पब्लिक ऑफर यानी IPO पब्लिक सब्सक्रिप्शन के लिए आज ओपन होगा. रिटेल निवेशक इस IPO के लिए 5 जून तक बोली लगा सकेंगे. इस IPO के लिए रिटेल निवेशक को मिनिमम एक लॉट यानी 110 शेयर के लिए अप्लाय करना होगा.

शुक्रवार को भी बाजार में रही तेजी
इससे पहले पिछले हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी 31 मई को शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली थी. सेंसेक्स 75 अंक की तेजी के साथ 73,961 के स्तर पर बंद हुआ तो वहीं, निफ्टी में भी 42 अंक की तेजी रही, ये 22,530 के स्तर पर बंद हुआ था.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Stock Market share bazar exit polls Lok Sabha Elections 2024 sensex today stock market latest update share market trade-bse NIFTY sensex live updates BSE Sensex