डीएनए हिंदी: बीते शुक्रवार को शेयर मार्केट (Share Market) के प्रमुख सूचकांक एक फीसदी से ज्यादा तेजी के साथ बंद हुए थे. सेंसेक्स (Sensex) 684.64 अंक उछलकर 57,919.97 पर बंद हुआ. इस बीच निफ्टी (Nifty) 271.35 अंक की बढ़त के साथ सप्ताह के अंत में 17,185 पर बंद हुआ. ग्लोबल शेयर मार्केट्स में तेजी के बीच इंफोसिस, बैंकिंग और फाइनेंस शेयरों में भारी लिवाली से बढ़त को बल मिला. 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स कुछ बढ़त के साथ 684.64 अंक या 1.20 फीसदी बढ़कर 57,919.97 पर बंद हुआ. ग्लोबल मार्केट के मोर्चे पर, एशियाई शेयर हरे रंग में समाप्त हुए. आइए आपको भी बताते हैं कि आज घरेलू शेयर बाजार में कौन—कौन शेयर आपको कमाई करा सकते हैं.
इलेक्ट्रॉनिक्स मार्ट इंडिया: इलेक्ट्रॉनिक्स रिटेलर के शेयर सोमवार को बाजार में उतरेंगे. कंपनी ने अपनी शुरुआती हिस्सेदारी बिक्री के जरिए 500 करोड़ जुटाने के लिए 4-7 अक्टूबर से 59 रुपये के बीच अपने शेयर बेचे. कंपनी अपनी लिस्टिंग से पहले ग्रे मार्केट में मजबूत प्रीमियम कमा रही थी.
एचडीएफसी बैंक: देश के सबसे बड़े प्राइवेट लेंडर ने सितंबर तिमाही के लिए अपने समेकित शुद्ध लाभ में 11,125.21 करोड़ रुपये पर 22.30 प्रतिशत की छलांग लगाई. लेंडर ने एक साल पहले की अवधि में 9,096.19 करोड़ रुपये का समेकित शुद्ध लाभ दर्ज किया था.
म्यूचुअल फंड से एनपीएस योजना तक लंबी अवधि में महंगाई को मात दे सकते हैं 4 इंवेस्टमेंट ऑप्शन
बजाज ऑटो: दोपहिया वाहन निर्माता ने सितंबर तिमाही के लिए अपने समेकित शुद्ध लाभ में 16 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,719 करोड़ रुपये की गिरावट दर्ज की, जो विदेशी शिपमेंट में 25 प्रतिशत की गिरावट के कारण हुआ. पुणे स्थित कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में 2,040 करोड़ रुपये का समेकित शुद्ध लाभ कमाया था.
डी-मार्ट: डी-मार्ट रिटेल सेन के मालिक ने वित्त वर्ष 23 की जुलाई-सितंबर तिमाही में अपने समेकित शुद्ध लाभ में 64.13 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 685.71 करोड़ रुपये की वृद्धि दर्ज की. एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी ने 417.76 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था.
आज जारी होगी PM Kisan 12th Installment, ऐसे चेक करें बेनिफिशरी लिस्ट, पेमेंट डिटेल
अडानी इंटरप्राइजेज: अडानी ग्रुप की प्रमुख कंपनी कोलकाता स्थित उन्नत एनालिटिक्स और मशीन लर्निंग कंपनी सिबिया एनालिटिक्स एंड कंसल्टिंग सर्विसेज का अधिग्रहण करेगी.
श्री सीमेंट: सीमेंट निर्माता ने उच्च बिजली और फ्यूल लागत से प्रभावित सितंबर 2022 को समाप्त दूसरी तिमाही में समेकित शुद्ध लाभ में 67.5 प्रतिशत की गिरावट के साथ 183.24 करोड़ रुपये की गिरावट दर्ज की. पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 563.94 करोड़ रुपये का समेकित शुद्ध लाभ कमाया था.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.