इन बैंकों में महंगाई को ​मात देने वाला मिल रहा है रिटर्न, सीनियर सिटीजंस की होगी धांसू कमाई 

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Jul 11, 2022, 03:04 PM IST

महंगाई और बढ़ते ब्याज दरों के बीच एफडी में निवेश करने का बेहतरीन अवसर हैं, मौजूदा समय में कुछ बैंक 7 फीसदी की महंगाई दर को मात देने वाला रिटर्न दे रहे हैं. 

डीएनए हिंदी: फिक्स्ड डिपोजिट (Fixed Deposit) में रिटेल इंवेस्टर्स को सबसे अधिक लाभ तब मिलता है जब डिपोजिट इंट्रस्ट रेट्स (Fixed Deposit Interest Rate) में इजाफा होता है. ब्याज दरों में बढ़ोतरी बैंक तब करते हैं, जब आरबीआई रेपो रेट (RBI Repo Rate) में इजाफा करता है. इसका एक उदाहरण रेपो दर में 50 आधार अंकों की वृद्धि 4.90 प्रतिशत है जिसे आरबीआई ने अपनी जून एमपीसी बैठक के दौरान लागू किया था. ऐसे में इस बात का ध्यान रखना काफी जरूरी है कि कौन सा बैंक फिक्स्ड डिपोजिट की दरों कमें कितना इजाफा कर रहा है. साथ ही किसी बैंक को चुनते समय इस बात का भी ध्यान रखना जरूरी है कि मौजूदा समय में सीपीआई महंगाई किस लेवल पर है. मौजूदा समय में रिटेल महंगाई 7 फीसदी पर आ गई है. जबकि अप्रैल के महीने यह बढ़कर 8 साल के हाई पर पहुंच गई थी. अगर किसी निवेशक को लंबे समय तक निवेश करना है तो ​एफडी निवेशक, विशेष रूप से सीनियर सिटीजंस, अब अपनी एफडी पर महंगाई को मात देने वाला रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं. आज हम आपको ऐसे कुछ बैंकों के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपको इंफ्लेशन बीटिंग रिटर्न दे रहे हैं. 

बंधन बैंक
बंधन बैंक ने 4 जुलाई, 2022 को 2 करोड़ रुपये के तहत एफडी पर अपनी ब्याज दरों में वृद्धि की. इस बदलाव के बाद बैंक अब सीनियर सिटीजंस को 7.75 प्रतिशत और 6.35 प्रतिशत के बीच की दरों पर 7 दिनों से लेकर 10 वर्ष तक की एफडी पर रिटर्न दे रहा है. बैंक सीनियर सिटीजंस को 2 साल से 5 साल से कम अवधि में मैच्योर होने वाली जमाओं पर अधिकतम 7.25 प्रतिशत की ब्याज दर प्रदान कर रहा है, जो मौजूदा महंगाई दर से 0.21 प्रतिशत ज्यादा है. 

यह भी पढ़ें:- टाटा ग्रुप की सबसे बड़ी कंपनी ने कुछ ही मिनटों में गंवाए करीब 52 हजार करोड़ रुपये 

डीसीबी बैंक
बैंक ने 22 जून, 2022 को 2 करोड़ रुपचये के तहत एफडी पर अपनी ब्याज दरों में वृद्धि की. संशोधन के बाद, बैंक अब 5.30 प्रतिशत और 7.10 प्रतिशत के बीच की दर से 7 दिनों से 120 महीने तक की एफडी पर रिटर्न दे रहा है. 18 से 120 महीने में मैच्योर होने वाली जमाओं पर सीनियर सिटीजंस को अधिकतम 7.10 फीसदी का रिटर्न मिल रहा है जो महंगाई दर से 0.06 फीसदी ज्यादा है. 

यह भी पढ़ें:- दिल्लीवासियों की जेब पर पड़ा कोयले की कीमत का भार, जानें कितनी महंगी हो गई बिजली 

यस बैंक
यस बैंक ने हाल ही में 18 जून, 2022 को 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी पर ब्याज दरों में बदलाव किया है. बैंक वर्तमान में वृद्ध लोगों को 7 दिनों से लेकर 10 साल तक की परिपक्वता वाली जमा पर 3.75 प्रतिशत से 7.25 प्रतिशत ब्याज दे रहा है. जबकि, बैंक तीन से दस साल के बीच मैच्योरिटी वाली जमाराशियों पर अधिकतम 7.25 प्रतिशत की दर प्रदान कर रहा है, जो सीनियर सिटीजंस के लिए महंगाई दर से 0.21 फीसदी अधिक है.

यह भी पढ़ें:- रुपया रिकॉर्ड लेवल पर नीचे, जानें आपकी जेब पर क्या होगा असर 

आरबीएल बैंक
आरबीएल बैंक ने 8 जून, 2022 को 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी पर ब्याज दरों में वृद्धि की. वर्तमान में, बैंक 7 दिनों से 240 महीनों में परिपक्व होने वाली एफडी पर सीनियर सिटीजंस को 3.75 प्रतिशत से 6.25 प्रतिशत तक प्रदान करता है. आरबीएल बैंक सीनियर सिटजंस को 15 महीने में परिपक्व होने वाली जमा पर अधिकतम 7.15 प्रतिशत की ब्याज दर देता है, जो मुद्रास्फीति से 0.11 फीसदी या 11 आधार अंक अधिक है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.