ये बैंक सीनियर सिटीजंस को दे रहे हैं सबसे ज्यादा ब्याज, एक साल से 5 साल तक की एफडी पर होगी जबरदस्त कमाई

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Jun 20, 2022, 01:24 PM IST

आरबीआई ने रेपो दरों में 0.50 फीसदी का इजाफा किया है. ऐसे में बैंकों ने एफडी दरों में इजाफा किया है. जिसका फायदा सीनियर ​सिटीजंस को भी मिला है.

डीएनए हिंदी: जब भी सीनियर सिटीजंस इंवेस्टर्स की बात आती है तो वे फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit) की ओर जाते हैं. वास्तव में बैंक सीनियर सिटीजंस को बाकी लोगों के मुकाबले 0.50 फीसदी ज्यादा रिटर्न देते हैं. वास्तव में फिक्स्ड डिपोजिट इक्विटी निवेश के मुकाबले ज्यादा सेफ और सुरक्षित हैं. यहां पर जोखिम कम होता है और गारंटिड रिटर्न भी मिलता है. हाल ही में आरबीआई ने रेपो दरों (Repo Rate) में 0.50 फीसदी का इजाफा किया है. मई और जून को मिलाकर आरबीआई रेपो रेट में 0.90 फीसदी का इजाफा का दिया है.  ऐसे में बैंकों ने फिक्स्ड डिपोजिट एफडी दरों में इजाफा किया है. जिसका फायदा सीनियर ​सिटीजंस को भी मिला है. 

सीनियर सिटीजंस को मिलता है ज्यादा ब्याज 
रेगुलर सिटीजंस की तुलना में सीनियर सिटीजंस को आमतौर पर ज्यादा ब्याज मिलता है. बैंक अक्सर 0.50 फीसदी ज्यादा ब्याज दर देते हैं. सीनियर सिटीजंस अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए नियमित ब्याज भुगतान (नॉन कंयूलेटिव ऑप्शन) प्राप्त करने या मेच्योरिटी पर मूलधन और ब्याज (कंयूलेटिव ऑप्शन) प्राप्त करने के बीच चयन कर सकते हैं.

सीनियर सिटीजन एक साल का एफडी रेट 

बैंक का नाम       रिटर्न      तिमाही में कंपाउंडिड रिटर्न 
आरबीएल बैंक      6.75     10692.28
बंधन बैंक      6.50     10666.02
डीसीबी बैंक      6.50     10666.02
आईडीएफसी फर्स्ट बैंक      6.50     10666.02
इंडसइंड बैंक      6.50     10666.02


सीनियर सिटीजन दो साल का एफडी रेट 

बैंक का नाम       रिटर्न      तिमाही में कंपाउंडिड रिटर्न
बंधन बैंक      7.00     11488.82
डीसीबी बैंक     7.00     11488.82
इंडसइंड बैंक     7.00     11488.82
आरबीएल बैंक     7.00     11488.82
आईडीएफसी फर्स्ट बैंक     6.50     11376.39


सीनियर सिटीजन 3 साल का एफडी रेट 

बैंक का नाम       रिटर्न      तिमाही में कंपाउंडिड रिटर्न
डीसीबी बैंक     7.10     12,350.75
बंधन बैंक      7.00     12,314.39
इंडसइंड बैंक     7.00     12,314.39
आरबीएल बैंक     6.80     12,241.97
आईडीएफसी फर्स्ट बैंक     6.50     12,134.08


सीनियर सिटीजन 5 साल का एफडी रेट 

बैंक का नाम       रिटर्न      तिमाही में कंपाउंडिड रिटर्न
डीसीबी बैंक     7.10     14,217.47
इंडसइंड बैंक     7.00     14,147.78
आरबीएल बैंक     6.80     14,009.38
आईडीएफसी फर्स्ट बैंक     6.75     13,974.99
एक्सिस बैंक      6.50     13,804.20


वरिष्ठ नागरिक कराधान
बैंकों, सहकारी बैंकों या डाकघरों में रखी गई डिपोजिट्स पर प्राप्त ब्याज आयकर अधिनियम 80टीटीबी के तहत टैक्स फ्री है. सीनियर सिटीजंस इन संगठनों से ग्रॉस इनकम में से 50,000 रुपये से कम की कटौती का दावा कर सकता है. इसके अलावा, एक वित्तीय वर्ष में किए गए 50,000 रुपये तक के ब्याज भुगतान से कोई टीडीएस नहीं काटा जाएगा. टीडीएस कटौती को रोकने के लिए एक सीनियर सिटीजंस बैंक को फॉर्म -15 एच जमा कर सकता है.

सोना में तेजी के बावजूद एक हफ्ते निचले स्तर पर, चांदी में हुआ सुधार 

न्यूनतम और अधिकतम निवेश
फिक्स्ड डिपोजिट में निवेश करने के लिए आवश्यक न्यूनतम राशि बैंक द्वारा भिन्न होती है. दूसरी ओर, आप एफडी में निवेश की जाने वाली अधिकतम राशि असीमित है.

फिक्स्ड डिपोजिट की अवधि
बैंकों ने एक न्यूनतम और अधिकतम अवधि निर्धारित की है जिसके लिए एक निश्चित आय खाता खोला जा सकता है. एफडी आमतौर पर न्यूनतम 7 दिनों और अधिकतम 10 वर्षों के लिए रखी जा सकती है. इस सीमा के भीतर, आपके पास कार्यकाल चुनने का विकल्प होता है.

एफडी के लिए नॉमिनेशन
एफडी के लिए नॉमिनेशन का भी ऑप्शन है. एफडी अकाउंट खुलवाते समय नॉमिनी का स्पष्ट और सटीक तरीके से उल्लेख करना महत्वपूर्ण है ताकि आपके कानूनी वारिसों को फंड प्राप्त करने में किसी भी जटिलता से न गुजरना पड़े. नामांकन जमा करते समय, फॉर्म डीए1 के रूप में जाना जाने वाला एक अलग फॉर्म भरा जाता है. 

बिटकॉइन में 7 फीसदी इजाफा इथेरियम में 11 फीसदी का उछाल, देखें फ्रेश प्राइस 

सीनियर सिटीजंस के लिए एफडी खोलने का डॉक्युमेंटेशन 
सही ढंग से भरे हुए केवाईसी फॉर्म के साथ, आपको पहचान (आईडी) प्रमाण की एक सेल्फ अटेस्टिड कॉपी जैसे पैन कार्ड, एड्रेस प्रूफ जैसे वोटर आईडी, पासपोर्ट, आदि और कलर फोटो की आवश्यकता होती है. सीनियर सिटीजंस के रूप में एफडी में निवेश करने के योग्य होने के लिए आपके द्वारा दिए गए डॉक्युमेंटेशन का उपयोग कर बैंक कर्मचारी आपकी आयु वेरिफाई करेंगे. 

ऑटो रिनुअल ऑप्शंस 
मेच्योरिटी के समय बैंकों में ऑटो रिनुअल ऑप्शंस भी अवेलेबल हैं. इसका मतलब यह है कि अगर खाता खोलते समय कोई निर्देश नहीं दिया जाता है, तो एफडी मैच्योरिटी की तारीख तक पहुंचने पर अपने आप रिन्यू हो जाएगी. फिक्स्ड डिपोजिट का ऑटो रिनुअल उसी अवधि के लिए होता है, जिसके लिए इसे मूल रूप से ऑटो-रिनुअल डेट पर प्रभावी ब्याज दर पर रखा गया था.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए  हिंदी गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.