डीएनए हिंदीः महंगाई से निपटने के लिए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने रेपो रेट में एक बार फिर बढ़ोतरी (RBI Repo Rate Hike) की है. 30 सितंबर, 2022 को अपनी नई मौद्रिक नीति घोषणा में, केंद्रीय बैंक ने रेपो दर को 50 आधार अंक बढ़ाकर 5.90 फीसदी कर दिया. RBI के फैसले के बाद, SBI, PNB, ICICI Bank, BOB, BOI और HDFC सहित कई बैंकों ने अपनी Loan ब्याज दरों में वृद्धि की है. Yes Bank ने अपना एमसीएलआर बढ़ा दिया है. यहां उन बैंकों और एनबीएफसी की तुलना की गई है, जिन्होंने आरबीआई की बढ़ोतरी के बाद उधार दरों में बढ़ोतरी की है, और कुछ बैंकों ने भी अपने एमसीएलआर में वृद्धि की है.
एचडीएफसी लोन दरें
एचडीएफसी लिमिटेड ने 30 सितंबर, 2022 को अपनी लोन ब्याज दरों में वृद्धि की. एचडीएफसी द्वारा बीएसई की अधिसूचना के अनुसार, ‘एचडीएफसी होम लोन पर अपनी खुदरा प्रधान उधार दर 1 अक्टूबर 2022 से 50 आधार अंक (आरपीएलआर) बढ़ाता है, जिस पर इसकी समायोज्य दर होम लोन (एआरएचएल) बेंचमार्क हैं. एचडीएफसी वेबसाइट के अनुसार, रिटेल प्राइम लेंडिंग रेट 17.95 फीसदी है. होम लोन की ब्याज दर में बढ़ोतरी के साथ, आपके बैंक खाते से हर महीने काटी जाने वाली ईएमआई भी बढ़ जाती है.
आईसीआईसीआई बैंक ऋण दरें
आईसीआईसीआई बैंक ने अपनी बाहरी बेंचमार्क उधार दर (100 बीपीएस = 1 फीसदी) में 50 आधार अंक (बीपीएस) की वृद्धि की घोषणा की. बैंक ने मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड्स लेंडिंग रेट (एमसीएलआर) भी बढ़ा दिया है. बैंक की वेबसाइट के अनुसार, ‘आईसीआईसीआई बैंक बाहरी बेंचमार्क उधार दर’ (आई-ईबीएलआर) को रेपो दर से अधिक मार्क-अप के साथ आरबीआई पॉलिसी रेपो दर से संदर्भित किया जाता है. आई-ईबीएलआर 30 सितंबर, 2022 से प्रभावी 9.25 फीसदी प्रति वर्ष है. एमसीएलआर के लिहाज से बैंक ने ब्याज दर में 10 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी की.
SBI, HDFC और ICICI ने बढ़ाई होम लोन की दरें, जानें होता है रेटो रेट में इजाफे का असर
एसबीआई ऋण दरें
SBI ने अपनी बाहरी बेंचमार्क उधार दर (EBLR) और रेपो लिंक्ड लेंडिंग रेट (RLLR) में 50 आधार अंकों (bps) की वृद्धि की है. 1 अक्टूबर 2022 से SBI का EBLR 8.55% और RLLR 8.15% है.
पीएनबी लोन रेट
पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने हाउसिंग लोन पर ब्याज दर बढ़ा दी है. बैंक ने रेपो-लिंक्ड लेंडिंग रेट को 50 बेसिस पॉइंट्स बढ़ाकर 7.70 फीसदी से 8.40 फीसदी कर दिया. इसके अलावा, बैंक ने सभी अवधियों में मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड्स लेंडिंग रेट में 0.05 फीसदी की वृद्धि की है. बैंक ने बेस रेट में 5 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी की घोषणा की. बैंक की वेबसाइट के अनुसार, बेस रेट को 8.75 फीसदी से संशोधित कर 8.80 फीसदी कर दिया गया है.
आधार कार्ड को ऑनलाइन, ऑफलाइन कैसे करें वेरिफाई , यहां पढ़े पूरा प्रोसेस
बैंक ऑफ बड़ौदा लोन रेट्स
बैंक ऑफ बड़ौदा की ओर से भी ब्याज दरों में इजाफा कर दिया गया है जो कि 1 अक्टूबर से प्रभावी हो चुके हैं. आंकड़ों के अनुसार बीओबी की ओर आरएलएलआर को बढ़ाकर 8.45 फीसदी कर दिया है. इसके चलते इस दर से लिंक्ड रिटेल लोन महंगे हो जाएंगे और मौजूदा लोन्स की ईएमआई में इजाफा हो जाएगा.
बैंक ऑफ इंडिया ऋण दरें
बैंक ऑफ इंडिया की वेबसाइट के अनुसार, 30/09/2022 से प्रभावी आरबीएलआर संशोधित रेपो दर के अनुसार 8.75 फीसदी है. बैंक ने कुछ अवधियों पर एमसीएलआर में 10-20 आधार अंकों की बढ़ोतरी भी की है. बैंक ने अपने बेस रेट में भी 0.20 फीसादी की वृद्धि की है. बैंक के बेस रेट को 9 फीसदी प्रति वर्ष कर दिया गया है.
Pm Kisan Yojana: केंद्र सरकार ने किया कंफर्म, जानें किस तारीख को आएगी 12वीं किस्त
यस बैंक लेंडिंग रेट्स
यस बैंक ने घोषणा की है कि उसने 1 अक्टूबर 2022 से प्रभावी ऋणों पर धन आधारित उधार ब्याज दरों (एमसीएलआर) की सीमांत लागत को संशोधित किया है. 1 अक्टूबर 2022 से प्रभावी यस बैंक की आधार दर 9.25 फीसदी हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.