SBI के इन कस्टमर्स को में मिलती है Free Door Step Services, यहां पढ़ें पूरी डिटेल 

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Aug 16, 2022, 10:21 AM IST

SBI के सीनियर सिटीजंस, दिव्यांग, सर्टिफाइड पुरानी बीमारी, विजुअली चैलेज्ड, केवाईसी रजिस्ट्रेशन वाले अकाउंट होल्डर्स, सिंगल/ज्वाइंट अकाउंट होल्डर्स और होम ब्रांच के 5 किमी के दायरे में रहने वाले कस्टमर्स फ्री डोर स्टेप सर्विसेज (Free Door Step Services) के लिए आवेदन कर सकते हैं. 

डीएनए हिंदीः भारतीय स्टेट बैंक की डोरस्टेप बैंकिंग सर्विस (SBI Free Door Step Services) कोविड-19 महामारी के समय में शुरू की गई थी. सीनियर सिटीजंस, दिव्यांग, सर्टिफाइड पुरानी बीमारी, विजुअली चैलेज्ड, केवाईसी रजिस्ट्रेशन वाले अकाउंट होल्डर्स, सिंगल/ज्वाइंट अकाउंट होल्डर्स और होम ब्रांच के 5 किमी के दायरे में रहने वाले कस्टमर्स इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. लेंडर ने एक ट्वीट के माध्यम से सूचित किया कि अलग-अलग कस्टमर्स के लिए, एसबीआई तीन मुफ्त डोरस्टेप बैंकिंग सर्विस प्रोवाइड कराता है.

 

 

योनो ऐप का यूज कर एसबीआई कस्टमर्स इस सर्विस का कैसे बेनेफिट ले सकते हैं 

एसबीआई डोरस्टेप बैंकिंग सर्विस के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के ग्राहकों को एसबीआई डोरस्टेप बैंकिंग के लिए टोल नंबर 1800 1037 188 या 1800 1213 721 पर रजिस्ट्रेशन करना होगा.

76th Independence Day: SBI ने की 'उत्सव टर्म डिपोजिट' स्कीम की शुरुआत, जानें कितना होगा फायदा 

निम्नलिखित डोरस्टेप बैंकिंग सर्विस उपलब्ध हैं:
एसबीआई डोरस्टेप बैंकिंग सुविधा के तहत कई सेवाएं दे रहा है. बैंक द्वारा तीन प्रकार की सेवाएं दी जा रही हैं जिनमें पिक-अप सर्विसेज, डिस्ट्रीब्यूशन सर्विसेज और अन्य सर्विसेज शामिल हैं.

SBI ने ऑटो, होम और पर्सनल लोन की ईएमआई ने किया इजाफा, देखें पूरी डिटेल

एसबीआई डोरस्टेप बैंकिंग की मुख्य विशेषताएं

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

SBI SBI Free step door services Covid 19