देश के इन राज्यों में लगी 1 ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी बनने की होड़, देखें कौन जीतेगा ये रेस

Written By मनीष कुमार | Updated: Aug 09, 2023, 03:54 PM IST

One Trillion Dollar Economy: महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु, कर्नाटक और गुजरात में लगी अपने राज्य की इकोनॉमी को 1 ट्रिलियन डॉलर बनाने की होड़, जानें कौन जीतेगा सबसे पहले ये रेस.

डीएनए हिंदी: चीन की अर्थव्यवस्था सुस्त पड़ गई है. जर्मनी में मंदी की चिंता एक बार फिर बढ़ रही है और अमेरिकी बैंकिंग संकट सिर मंडरा रहा है. हालांकि इस बीच भारतीय अर्थव्यवस्था रॉकेट गति से बढ़ रही है. दुनिया भर के संस्थानों और रेटिंग सेवाओं द्वारा भारत को काफी सराहा जा रहा है. ऐसा अनुमान है कि 2028 तक भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा. इस बीच देश भर के कई राज्यों में एक-दूसरे आगे निकलने और 1 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने की होड़ लगी हुई है. आइए जानते हैं कौन-कौनसे राज्यों में लगी हुई है रेस.

एक-दूसरे से आगे निकले की लगी होड़

1. महाराष्ट्र

वर्तमान समय में महाराष्ट्र देश की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है. 430 बिलियन डॉलर इकोनॉमी वाले इस राज्य की जीडीपी 8.5% वार्षिक दर से बढ़ रही है. साल 2030 तक, महाराष्ट्र सरकार को एक ट्रिलियन-डॉलर की अर्थव्यवस्था तक पहुंचने की उम्मीद है. इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए राज्य की अर्थव्यवस्था को 1% की दर से विस्तार करने की आवश्यकता होगी.  इसे हासिल करने के लिए राज्य सरकार को अपने अधिकांश प्रयास बुनियादी ढांचे, स्वास्थ्य, परिवहन, कृषि और औद्योगिक क्षेत्रों पर केंद्रित करने की आवश्यकता होगी. महाराष्ट्र के पास 1 ट्रिलियन डॉलर का आंकड़ा छूने वाला देश का पहला राज्य बनने का मौका है. राज्य का औद्योगिक उत्पादन देश में सबसे अधिक है. देश का वित्तीय और आर्थिक केंद्र महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई है देश की सबसे ज्यादा जीडीपी इसी शहर की है.

2. उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार ने 2027 तक राज्य की अर्थव्यवस्था को 1 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा है. इसके तहर राज्य में 40 लाख करोड़ रुपये की राशि खर्च की जाएगी.  इस राशि का उपयोग बड़े उद्योगों, राज्य में निर्माण, स्वास्थ्य सेवाओं और शिक्षा के लिए किया जाएगा. यूपी सरकार का अनुमान है कि इस लक्ष्य तक पहुंचने के लिए वार्षिक विकास दर में 30% से 35% की बढ़ोतरी की जरूरत होगी. मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर का लक्ष्य बढ़ाकर 45% करना जरूरी होगा. वित्तीय वर्ष 2021-2022 में उत्तर प्रदेश की जीडीपी लगभग 294 बिलियन डॉलर थी. राज्य की जीडीपी लगभग 13% की दर से बढ़ने की उम्मीद है. यूपी को 2027 तक 1 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने के लिए  GDP की वृद्धि दर को 32% तक बढ़ाने की आवश्यकता होगी. वर्तमान में, राज्य की अर्थव्यवस्था में 50% हिस्सा सर्विस सेक्टर, 27% हिस्सा मैन्युफैक्चरिं, और 23% कृषि की भागीदारी है.

ये भी पढ़ें: Tomato Price: यह किसान टमाटर बेचकर बन गया अमीर, अब अपने लिए ढूंढ रहा है बीवी

3. तमिलनाडु
तमिलनाडु भी एक ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था की दिशा में तेजी से प्रगति कर रहा है. राज्य की वर्तमान जीडीपी 320 बिलियन डॉलर है. राज्य की अर्थव्यवस्था 11% से ज्यादा की दर से विस्तार कर रही है.  एक ट्रिलियन डॉलर के अपने लक्ष्य तक पहुंचने के लिए, तमिलनाडु सरकार ने 2030 तक की समय सीमा तय की है. राज्य ने इस उद्देश्य को पूरा करने के लिए कई महत्वाकांक्षी योजनाएं तैयार की हैं. यह राज्य देश की अधिकांश फ़ैक्टरियों का घर है. राज्य ऑटोमोटिव, कपड़ा, चमड़ा, फार्मास्युटिकल, रसायन और प्लास्टिक उद्योगों का गढ़ है. देश में तीसरा सबसे बड़ा निर्यातक तमिलनाडु  राज्य है. राज्य वर्तमान में 26 बिलियन डॉलर का निर्यात करता है. सरकार ने 2030 तक 100 अरब डॉलर तक पहुंचने का लक्ष्य रखा है. राज्य के तट के साथ स्थित होने के कारण, निर्यात के लिए कई बंदरगाह होने से इसे लाभ होता है.

4. कर्नाटक
दक्षिण भारत का राज्य कर्नाटक भी एक ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने की रेस में दौड़ रहा है. फिलहाल राज्य की जीडीपी 245 अरब डॉलर है. राज्य की जीडीपी 8.8% की वार्षिक दर से बढ़ रही है. 2027 तक एक ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था तक पहुंचना राज्य का लक्ष्य है. इसके लिए जीडीपी विकास दर में 15% की बढ़ोतरी की जरूरत होगी. कर्नाटक स्टार्टअप और ग्लोबल इनोवेशन का केंद्र है. इसकी राजधानी बैंगलोर में दुनिया भर के व्यवसायों के लिए रिसर्च एंड डेवलपमेंट सेंटर्स मौजूद हैं. बायोटेक्नोलॉजी, सॉफ्टवेयर और इलेक्ट्रॉनिक्स इंडस्ट्री सभी कर्नाटक से होने वाले निर्यात पर बहुत अधिक निर्भर हैं. यह कर्नाटक से होने वाले सभी निर्यातों में 75% का योगदान देता है. देश की 60% से अधिक बायोटेक्नोलॉजी बैंगलोर में आधारित है.
 

ये भी पढ़ें: PMSBY: इस योजना से सिर्फ 20 रुपये में पाएं 2 लाख रुपये का कवरेज, जानें कैसे

5. गुजरात
इस देश में पूरी दुनिया का सबसे लंबा समुद्र तट है. साल 2022 में गुजरात की जीडीपी 288 अरब डॉलर थी. राज्य की जीडीपी ग्रोथ करीब 13% है. साल 2027 तक, गुजरात सरकार को GDP को 500 अरब डॉलर तक बढ़ाने की उम्मीद है. ऐसा करने के लिए राज्य को 14.5 % की ग्रोथ हासिल करनी होगी. इसे पूरा करने के लिए राज्य सरकार मैन्युफैक्चरिंग और सर्विसेज सेक्टर पर विशेष ध्यान दे रही हैं. गुजरात में ऑटोमोटिव, फार्मास्युटिकल, केमिकल, टेक्सटाइल और पेट्रोलियम इंडस्ट्री से जुड़ी कई व्यवसाय मौजूद है. यह राज्य देश के दो सबसे बड़े व्यवसायियों, मुकेश अंबानी और गौतम अडानी का गढ़ है. हीरे की प्रोसेसिंग के मामले में सूरत दुनिया भर में बेजोड़ है. कार्गो हैंडल करने के मामले में देश का सबसे बड़ा राज्य गुजरात ही है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.