डीएनए हिंदी: सरकारी छूट वाले टमाटर अब और सस्ते हो गए हैं. टमाटरों का भाव अब 70 रुपये प्रति किलो से घटकर 50 रुपये प्रति किलो (Tomato Price) हो गया हैं. हालांकि खुदरा बाजार में टमाटर के दाम अभी भी करीब 100-150 रुपये प्रति किलो हैं. कुछ हफ्ते पहले ये कीमतें 180-200 रुपये प्रति किलो थीं. थोक बाजार की कीमतों में गिरावट के कारण केंद्र ने सोमवार को सहकारी समितियों एनसीसीएफ और नाफेड को मंगलवार से 50 रुपये प्रति किलोग्राम टमाटर बेचने का निर्देश दिया. घरेलू उपलब्धता बढ़ाने और धीमी कीमत वृद्धि के लिए, एनसीसीएफ और एनएएफईडी दोनों जुलाई महीने से रियायती कीमतों पर टमाटर की बेच रहे हैं.
1 किलो टमाटर की कीमत 90 से घटकर 50 रुपये हुई
दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और बिहार जैसे राज्यों में कंज्यूमर अफेयर मिनिस्ट्री की ओर से रियायती दर पर टमाटर बेचे जा रहे हैं. मंत्रालय ने शुरू में अनुरोध किया कि दोनों सहकारी समितियां 90 रुपये प्रति किलोग्राम के रियायती मूल्य पर टमाटर बेचें. बाद में इसकी कीमत घटाकर 80 रुपये प्रति किलोग्राम की गई. फिर कीमत और कम करके 70 रुपये प्रति किलोग्राम कर दी गई. अब यही कीमत में कटौती करके इसे 50 रुपये प्रति किलो कर दिया है.
ये भी पढ़ें: 4 रुपये में डॉलर तो 80 रुपये में सोना, आजादी के समय चीजों की कीमतें जानकर उड़ जाएंगे होश
15 लाख किलो टमाटर खरीदें
मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि हालिया कटौती के बाद अब उपभोक्ताओं को टमाटर 50 रुपये प्रति किलोग्राम पड़ेगा. अब तक दोनों सहकारी समितियों (nccf और nafed) ने कुल 15 लाख किलो टमाटर की खरीदें हैं. इन्हें देश की रिटेल मार्केट में ग्राहकों को बेचा जाएगा. इन बिक्री केंद्रों में दिल्ली-एनसीआर, राजस्थान (जयपुर, कोटा), उत्तर प्रदेश (लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, प्रयागराज) और बिहार (पटना, मुजफ्फरपुर, आरा, बक्सर) शामिल हैं.
ये भी पढ़ें: अब पूरा होगा अपने घर का सपना, किरायेदारों और झुग्गीवासियों को पीएम मोदी ने दी खुशखबरी
सरकार ने यहां से खरीदे टमाटर
एनसीसीएफ और एग्रीकल्चरल कोऑपरेटिव मार्केटिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (NAFED) आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और महाराष्ट्र की मंडियों से टमाटर खरीद रही हैं. इन टमाटरों को खरीदने के बाद वहां बेचा जा रहा जहां पिछले महीने में कीमतों में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी हुई है. मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, पूरे भारत में टमाटर की औसत कीमत 14 जुलाई को 9,671 रुपये प्रति क्विंटल से घटकर सोमवार को 9,195 रुपये प्रति क्विंटल हो गई है. आपूर्ति की समस्याओं के कारण, महत्वपूर्ण उत्पादक क्षेत्रों में भारी बारिश ने टमाटर की कीमतों पर दबाव डाला है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.