इस हफ्ते के पहले दिन ही शेयर बाजार को लेकर अच्छी खबर नहीं आ रही है. कारोबारी सेशन के लिए ग्लोबल बाजारों से सही संकेत नहीं मिल रहे हैं. आज के बाजार की बात करें तो आज सुबह 10 बजे के करीब सेंसेक्स 1,302.72 अंक या 1.61% नीचे 79,679.23 पर जा पहुंचा है. निफ्टी की बात करें तो ये 390.90 अंक या 24,326.80 पर दिखाई दिया है. इस दौरान करीब 2768 शेयरों में गिरावट देखने को मिली है.
शुक्रवार को दर्ज की गई थी गिरावट
इसके पहले शुक्रवार के दिन को भी घरेलू शेयर बाजार में गिरावट दर्ज की गई थी. साथ ही निफ्टी 25,000 के अंक तक चली गई थी. हालांकि, आज भी गिरावट दर्ज की जाएगी या खरीददारी होगी ये आगे दिन ढलने के साथ पता चलेगा. पिछले कुछ समय से मार्केट में इसी तरह का ट्रेंड्र बना हुआ है. शुक्रवार की बात करें तो घरेलू शेयर बाजार में निरंतर 8 हफ्तों की बढ़त के बाद गिरावट देखी गई. इस दौरान फार्मा सेक्टर की स्थिति आउटपरफॉर्मेंस में रही.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.