Twitter के दफ्तर में खाने को तरसे कर्मचारी, केवल चाय और बिस्कुट दे रहे एलन मस्क

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Jan 09, 2023, 04:17 PM IST

Elon Musk पहले ही ट्विटर से बड़ी संख्या में कर्मचारियों को निकाल चुके हैं और अब दफ्तर में भी अनेक तरह की कॉस्ट कटिंग हो रही हैं.

डीएनए हिंदी: टेस्ला औऱ स्पेसएक्स (Tesla) के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) ने जब से माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर (Twitter) को खरीदा है, तब से कंपनी में अफरा-तफरी का माहौल है. ट्विटर अधिग्रहण के बाद एलन मस्क प्लेटफॉर्म पर नए फीचर्स लाने की बातें कर रहे हैं. इसके अलावा वे कंपनी में बड़े स्तर पर कॉस्ट कटिंग (Twitter Cost Cutting) भी कर रहे हैं. इसमें कर्मचारियों के वर्किंग टाइम को बढ़ाने से लेकर उनकी सुविधाओं में कटौती और कर्मचारियों को नौकरी से निकालना तक शामिल है लेकिन अब ट्विटर के कर्मचारी दफ्तर (Twitter Office) में खाने तक को तरस रहे हैं. बता दें कि इससे पहले दफ्तर में गंदगी होने की भी शिकायतें आ चुकी हैं.

दरअसल, एक रिपोर्ट में खुलासा किया गया है कि कंपनी के नए बॉस एलन मस्क कर्मचारियों के लिए लंच सहित कुछ महत्वपूर्ण भत्तों में कटौती करेंगे. कॉस्ट कटिंग की दिशा में पहले कदम के रूप में उन्होंने शीर्ष अधिकारियों को निकाल दिया और फिर पूरे देशों में लगभग 50 प्रतिशत वर्कफोर्स को निकाल दिया था वहीं एक रिपोर्ट से यह भी पता चला है कि मस्क ट्विटर के कुछ ऑफिस का किराया तक नहीं भर पा रहे हैं जिसके चलते कंपनी को नोटिस मिल रहा है. 

यह भी पढ़ें- Twitter India के 200 कर्मचारी हुए बेरोजगार, वापस लिया गया एक्सेस

रिपोर्ट के अनुसार Twitter कर्मचारी लाभों में कटौती करेगा. ट्विटर इस तिमाही से कर्मचारियों के लाभ में कटौती कर रहा है. इसमें यात्री लाभ, फैमिली प्लानिंग और भोजन भत्ते सब खत्म हो गए हैं. एक इंटरनल ईमेल के अनुसार अब बस कॉफी और स्नैक्स रह गए हैं. उन्होंने बताया कि ट्विटर अभी के लिए कॉफी और ऑफिस स्नैक्स ही प्रोवाइट कराएगा.

यह भी पढ़ें- Twitter से निकाले गए 25 साल के यश की पोस्ट हुई वायरल, लोग कर रहे हैं तारीफ

जानकारी के मुताबिक ट्विटर अब अपने कर्मचारियों से दोपहर के भोजन के लिए पैसे लेने की योजना बना रहा है जो मस्क के कार्यभार संभालने से पहले उन्हें फ्री में मिलता था. न्यूज रिपोर्ट पर रिएक्ट करते हुए, मस्क ने कहा कि पिछले 12 महीनों में प्रति लंच की अनुमानित लागत 400 डॉलर से अधिक है. मस्क ने बताया कि यह विशेष रूप से अजीब था कि लगभग कोई भी ऑफिस में नहीं आया था, बावजूद पिछले 12 महीनों में प्रति लंच की अनुमानित लागत> $400 है. इसके चलते अब इस लंच को खत्म कर दिया जाएगा.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.