Twitter India ने की तगड़ी छंटनी, ऑफिस हुए बंद, भारत में सिर्फ 3 कर्मचारी बचे

नेहा दुबे | Updated:Feb 17, 2023, 02:56 PM IST

Twitter CEO Elon Musk

Twitter India ने हाल ही में बड़ी संख्या में भारतीय कर्मचारियों को नौकरी से निकाला है. इसके बाद अब दिल्ली और मुंबई के ऑफिस को भी बंद कर दिया है.

डीएनए हिंदी: Twitter अब अन्य खबर की वजह से सुर्ख़ियों में छाया हुआ है. जानकारी के मुताबिक ट्विटर ने अपने मुंबई और नई दिल्ली के ऑफिस को बंद कर दिया है. सूत्रों के हवाले से पता चला है कि सोशल मीडिया कंपनी ट्विटर (Twitter India) की भारत टीम में अब सिर्फ तीन कर्मचारी बचे हुए हैं.ट्विटर की भारत टीम में तीन लोगों में कंट्री हेड और दो अन्य शामिल हैं जो उत्तर और पूर्व, और दक्षिण और पश्चिम क्षेत्रों को कवर करते हैं. हालांकि ये सभी कर्मचारी घर से काम करेंगे.

भारत में ट्विटर के दो ऑफिस हुए बंद 

इस बीच ट्विटर का बेंगलुरु ऑफिस में कर्मचारी काम कर रहे हैं. इस ऑफिस में ज्यादातर ऐसे कर्मचारी हैं जो सीधे अमेरिकी ऑफिस को रिपोर्ट करते हैं और भारत टीम का हिस्सा नहीं हैं. भारत में तीन में से दो ऑफिस को बंद करने का कदम 2022 के अंत में ट्विटर इंडिया (Twitter India) में बड़े पैमाने पर हुई छंटनी को माना जा रहा है. बता दें कि एलन मस्क (Elon Musk) ने यह कदम लागत में कटौती को लेकर उठाया था.

एलन मस्क ने 44 अरब डॉलर में खरीदा था ट्विटर

मालूम हो कि टेस्ला के सीईओ एलन मस्क (Tesla CEO Elon MUSK) ने 44 अरब डॉलर के सौदे में अक्टूबर में ट्विटर पर कब्जा कर लिया और भुगतान सेवा के रूप में ट्विटर-वेरीफाइड ब्लू चेक-मार्क सहित कई प्रोडक्ट और अंदरूनी परिवर्तन किए. शामिल होने के कुछ हफ्तों के भीतर मस्क ने 7,500 वर्कफोर्स के आधे कर्मचारियों को भी बाहर का रास्ता दिखा दिया. वैश्विक स्तर पर 44 बिलियन डॉलर की खरीद के बाद से, ट्विटर अपने सैन फ्रांसिस्को मुख्यालय और लंदन कार्यालयों के लिए लाखों डॉलर के किराए का भुगतान करने में विफल रहा है. 

अलग-अलग, रिपोर्टों से पता चलता है कि मस्क ने कहा है कि वह इस साल के अंत तक कंपनी को स्थिर करने और इसे वित्तीय रूप से मजबूत बनाने के बाद ट्विटर सीईओ के रूप में पद छोड़ सकते हैं.

यह भी पढ़ें:  Home Loan पर किस बैंक में लगता है सबसे कम ब्याज, घर खरीदने से पहले जुटा लें पूरी जानकारी

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

 

Twitter India Twitter India Layoff Elon Musk Buys Twitter Twitter CEO