डीएनए हिंदी: अगर आप काफी समय से कोई बिजनेस (Gulkhaira Farming) शुरू करना चाह रहे हैं और किसी अच्छे बिजनेस की तलाश में हैं तो आज हम आपके लिए एक यूनीक आइडिया लेकर आए हैं. इस बिजनेस को करने से ना सिर्फ आपको तगड़ी कमाई होगी बल्कि इसको करने में आपका खर्चा भी बेहद ही काम आएगा. जी हां हम बात कर रहें हैं गुलखैरा की खेती की, जिसका इस्तेमाल आज के समय में ज्यादातर दवाइयों में किया जा रहा है. आइए जानते किस तरह इस बिजनेस को शुरू करें और कमाएं लाखों रुपए.
कैसे शुरू करें बिजनेस और कहां से आएगा पैसा?
गुलखैरा के पौधे (Gulkhaira Plant) की सबसे खास बात यह है कि यह किसी भी फसल के बीच में उगाया जा सकता है. किसान इसे अपनी दूसरी फसलों के साथ लगा सकते हैं. यह एक मेडिसिनल प्लांट है जिसकी डिमांड ड्रग कंपनी को सबसे ज्यादा रहती है. कुछ कंपनियां आपको इसके बिजनेस के लिए पैसा तक भी स्पॉन्सर करती हैं और आपकी फसल तैयार होने से पहले ही आपसे फसल के दाम भी तय कर लेती है. यानी देखा जाए तो आप की फसल तैयार होने से पहले ही आपकी जेब में पैसा जाता है.
कितना पैसा कमा सकते हैं किसान
आपको बता दें कि गुलखैरा (Gulkhaira Market Price) मार्केट में 10,000 रुपये क्विंटल बिकता है. आप एक बीघे में 5 क्विंटल तक गुलखैरा लगा सकते हैं. लिहाजा एक बीघे में से आपको आसानी से 50 से 60 हजार की कमाई हो जाएगी. इतना ही नहीं गुलखैरा की फसल की एक और खास बात है कि इसकी बुवाई के बाद आपको दूसरी बार मार्केट बीज नहीं खरीदने पड़ेंगे. इन्हीं फसलों के बीजों से आप दोबारा बुवाई कर सकते हैं. गुलखैरा की बुवाई नवंबर महीने में की जाती है और अप्रैल-मई तक इसकी फसल तैयार हो जाती है.
ये भी पढ़ें: नौकरी से हैं परेशान तो कम लागत में शुरू करें काली हल्दी का बिजनेस और हर महीने कमाएं लाखों रुपये
कहां होती है गुलखैरा की सबसे ज्यादा खेती?
आपको बता दें कि अफगानिस्तान, पाकिस्तान जैसे देशों के बाद अब भारत में भी धीरे-धीरे इसकी खेती तेजी से की जाने लगी है. उत्तर प्रदेश के कई डिस्ट्रिक्ट में किसान इसकी (Gulkhaira Uses) खेती कर रहे हैं. हरदोई, कन्नौज और उन्नाव जैसे कई जिलों में किसान इसकी फसल लगाकर हर साल मोटी कमाई कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: दिल्ली में महंगी होगी जमीनें, सरकार बढ़ाएगी कृषि भूमि का सर्कल रेट
दवाइयों में होता है गुलखैरा का इस्तेमाल
गुलखैरा एक मेडिसिनल प्लांट है जिसके फूल, पत्तियों और तने का इस्तेमाल कई यूनानी दवाओं को बनाने में किया जाता है. इसके अलावा बुखार, खांसी और अन्य बीमारियों के खिलाफ लड़ने के लिए गुलखैरा से बनी दवाइयां काफी फायदेमंद होती है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.