3 कंपनियों ने Star Health में से बेची अपनी हिस्सेदारी, जानें किसने खरीदे शेयर और कितने में हुई डील

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Aug 29, 2023, 08:38 AM IST

सोमवार को star health and allied insurance के शेयरों में 3 कंपनियों ने अपनी हिस्सेदारी बेच दी. इस आइए बताते हैं कितने में और किस कंपनी ने खरीदे स्टार के शेयर.

डीएनए हिंदी: सोमवार को तीन कंपनियों ने स्टार हेल्थ शेयरों (Star Health) में अपनी हिस्सेदारी बेची. इस बिक्री की कुल कीमत 1,312 करोड़ रुपये थी. सोमवार को, तीन एंटिटीज; आरओसी कैपिटल, मैडिसन कैपिटल और यूनिवर्सिटी ऑफ नोट्रे डेम ने ओपन मार्केट ट्रांजैक्शन के जरिए स्टार हेल्थ एंड एलाइड इंश्योरेंस कंपनी के शेयर 1,312 करोड़ रुपये में बेचें. इन्वेस्टमेंट मैनेजमेंट फर्म ROC कैपिटल द्वारा अपने सहयोगी आरओसी स्टार इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट और मैडिसन कैपिटल ने अपने फंड सगद IV स्टार के के जरिए कंपनी के शेयर्स को बेच दिया.

इतने रुपये के हिसाब से बेचे शेयर
बीएसई (BSE) द्वारा उपलब्ध कराए गए ब्लॉक डील डेटा के अनुसार, यूनिवर्सिटी ऑफ नोट्रे डेम डीयू (University of Notre Dame DU), एलएसी (LAC) और आरओसी कैपिटल (ROC Capital ) ने चार किस्तों में स्टार हेल्थ एंड अलाइड इंश्योरेंस के 2,15,10,200 शेयर बेचें. शेयर 610.2 रुपये की औसत कीमत पर बेचे गए जिससे कुल लेनदेन राशि 1,312.55 करोड़ रुपये के बराबर हो गई.

ये भी पढ़ें: अडानी-हिंडनबर्ग केस पर आज होगी सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, सेबी ने अपनी जांच में पाई गलतियां

ICICI प्रूडेंशियल ने खरीदे शेयर
आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस कंपनी और फिडेलिटी इन्वेस्टमेंट्स से एफिलिएटेड फंड्स द्वारा इन शेयर्स की खरीद की गई. आपको बता दें कि दोनों कंपनियों ने साथ में मिलकर इस हेल्थ इंशयोरेंस कंपनी  में 3.7 प्रतिशत का निवेश किया.

ये भी पढ़ें: म्यूचुअल फंड हाउसेस IT स्टॉक में मंदी के बावजूद टेक फंड्स पर क्यों लगा रहे दांव?

स्टार हेल्थ एंड एलाइड इंश्योरेंस ने जून 2023 में कमाए 288 करोड़
आपको बताते चलें कि बीएसई पर, स्टार हेल्थ एंड एलाइड इंश्योरेंस कंपनी के शेयर 611.55 रुपये क्लोज हुए थे. वहीं कंपनी ने जून 2023 तिमाही में  35% की बढ़त के साथ 288 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया था.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.